सिंघाना : जिला पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी ने बताया कि पचेरी कलां थाना क्षेत्र में हुए एक हनीट्रैप मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी धूडाराम को गिरफ्तार किया है।
क्या था मामला?
पुलिस थाना पचेरी कलां में एक शिकायत दर्ज कराई गई थी, जिसमें पीड़ित ने बताया कि उसे एक अज्ञात महिला का फोन आया था। महिला ने पीड़ित को जानने का दावा किया और फिर धमकी दी कि उसके खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कर दिया गया है। महिला ने पीड़ित से मुकदमा वापस लेने के लिए साढ़े तीन लाख रुपये की मांग की।
पुलिस की कार्रवाई
राजपाल यादव, उप निरीक्षक, थाना पचेरी कलां ने बताया कि इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीजा देवी, नाथी देवी और हिम्मत सिंह को गिरफ्तार किया था। इन तीनों आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया था। इसके बाद शेष आरोपी धूडाराम की तलाश शुरू की गई। पुलिस टीम ने कोटपूतली में छापेमारी कर धूडाराम को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार आरोपी
धूडाराम पुत्र बख्तावर, जाति बांवरीया, उम्र 50 साल, निवासी टापरी, थाना कोटपूतली