बुहाना, 18 अक्टूबर 2024: झुंझुनू पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार चलाए जा रहे अभियान के तहत पचेरी कलां पुलिस ने तीन वारंटियों को गिरफ्तार किया है। इसके अलावा दो वारंटियों ने स्वयं को पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया।
पुलिस कार्यवाही
झुंझुनू विधानसभा में होने वाले उपचुनाव को देखते हुए पुलिस ने वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया था। इसी के तहत पचेरी कलां थाने से अलग-अलग टीमें गठित की गईं। इन टीमों ने 17 और 18 अक्टूबर को कार्रवाई करते हुए तीन वारंटियों को गिरफ्तार किया। इसके अलावा दो वारंटियों ने स्वयं को न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया।
गिरफ्तार वारंटी
- सोनू पुत्र बन्ने सिंह, जाति राजपूत, उम्र 27 साल, निवासी ढाणा, थाना पचेरी कलां
- बिजेन्द्र उर्फ फोजी पुत्र माडुराम, जाति नायक, उम्र 24 साल, निवासी भोपाल पुरा, थाना पचेरी कलां
- सोनू कुमार पुत्र श्रीराम, जाति बावरीया, उम्र 32 साल, निवासी चुडिना, थाना पचेरी कलां
विडियो देखें:
पुलिस टीम
इस कार्रवाई में शामिल पुलिस टीम में राजपाल यादव (थानाधिकारी), विरेन्द्र कुमार, कृष्ण कुमार, रणवीर सिंह, सत्यराज, बलकेंश और मनिष कुमार शामिल थे।