सूरजगढ: राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय बिजौली में सोमवार को आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में नेशनल स्तर की फुटबॉल खिलाड़ी अंकिता का सम्मान किया गया। इस अवसर पर विद्यालय परिवार, अभिभावकों तथा ग्रामीणों की उपस्थिति में अंकिता के अब तक के सफर और उपलब्धियों को सराहा गया।
कार्यक्रम में कोच हेमंत (पुत्र सुरेश), शारीरिक शिक्षक विजय सिंह, रामेश्वर (वकील), मुख्याध्यापक सुशीला सिंह, पीओ भूपेंद्र, एचएम दिनेश (दोड़बा), सूबेदार चंदगीराम, छगनसिंह, रविंद्र सिंह (टेंट हाउस), सुभाष, कुलदीप सिंह राठौड़ सहित कई गणमान्य लोगों ने अंकिता को ट्रॉफी व माला पहनाकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम में टीम प्रभारी सुनीता को चुनरी ओढ़ाकर व ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया गया। इसके अलावा इंस्पायर अवार्ड विजेता निशा को भी विद्यालय परिवार की ओर से विशेष रूप से सम्मानित किया गया।
समारोह के दौरान विद्यालय की अध्यापिकाएं सरिता, सुदेश, सुनीता, रीतू और पूनम का भी सम्मान किया गया। साथ ही अन्य टीम प्रभारी रीतू और पंकज को उनके योगदान के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
मुख्याध्यापक सुशीला को सोल पहनाकर तथा कोच हेमंत को भी सोल व माला पहनाकर सम्मान दिया गया। इस मौके पर अंकिता के पिता महिपाल सिंह, दादा लक्ष्मण सिंह व परिवार के अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में मंच से अपने अनुभव साझा करते हुए अंकिता ने बताया कि उसने किस प्रकार कठिन मेहनत और समर्पण के साथ यह मुकाम हासिल किया। उसकी बातों को सुनकर कार्यक्रम में मौजूद कई अभिभावक व परिजन भावुक हो गए और उनकी आंखों से खुशी के आंसू छलक पड़े।