सीकर, 16 दिसम्बर 2024: राजपूताना पैरालंपिक वॉलीबॉल एसोसिएशन, राजस्थान, पैरा थ्रोबॉल एसोसिएशन ऑफ राजस्थान और रणजीत गुर्जर फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित चतुर्थ राज्य स्तरीय पैरा सिटिंग वॉलीबॉल और प्रथम पैरा थ्रोबॉल चैंपियनशिप में नीम का थाना जिले की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पुरुष वर्ग में पैरा सिटिंग वॉलीबॉल और पैरा थ्रोबॉल दोनों ही खेलों में स्वर्ण पदक जीतकर सभी को चकित कर दिया।
यह प्रतियोगिता 8 और 9 दिसंबर को सनराइज एजुकेशन ग्रुप, नेछवा, जिला सीकर में आयोजित की गई थी। इस प्रतियोगिता में राजस्थान के 23 जिलों से कुल 185 दिव्यांग खिलाड़ियों ने भाग लिया।
प्रतियोगिता के परिणाम
पैरा थ्रोबॉल (पुरुष): प्रथम – नीम का थाना, द्वितीय – जालौर, तृतीय – सीकर
पैरा थ्रोबॉल (महिला): प्रथम – सीकर, द्वितीय – जयपुर, तृतीय – झुंझुनू
पैरा सिटिंग वॉलीबॉल (महिला): प्रथम – झुंझुनू, द्वितीय – जयपुर, तृतीय – जालौर
पैरा सिटिंग वॉलीबॉल (पुरुष): प्रथम – नीम का थाना, द्वितीय – झुंझुनू, तृतीय – जयपुर
राजपूताना पैरालंपिक वॉलीबॉल एसोसिएशन, राजस्थान के अध्यक्ष सुबेंद्र कोठारी ने कहा कि दिव्यांगजनों को समाज में एक सम्मानजनक स्थान दिलाने के लिए उन्हें खेलों के क्षेत्र में प्रोत्साहित करना बहुत जरूरी है। खेल दिव्यांगजनों को शारीरिक और मानसिक रूप से मजबूत बनाते हैं।
राज्य स्तर की इस प्रतियोगिता में झुंझुनू जिले के पैरा खिलाड़ी संदीप धनखड़ ने भी शानदार प्रदर्शन किया। संदीप धनखड़ वर्तमान में 15Fad जिंदरा जम्मू कश्मीर में आयुध डिपो में कार्यरत हैं और उन्होंने पैरा सिटिंग वॉलीबॉल में रजत पदक जीता।
अन्य खिलाड़ियों को बधाई
परमहंस दिव्यांग सेवा समिति के व्हील चेयर रग्बी कोच राजस्थान होशियार सिंह ने सभी खिलाड़ियों को बधाई दी। उन्होंने विमल योगी, जितेन्द्र धनखड़, राष्ट्रीय खिलाड़ी अरुण कुमार, विनोद कुमार (पुरुष टीम कप्तान), अनिल, निर्मला मीणा (महिला टीम कप्तान), पिंकी कुमारी, जीवंती देवी, बीना कुमारी, कमला और प्रियंका कुमारी को विशेष रूप से बधाई दी।