Thursday, November 21, 2024
Homeमंड्रेलानिशुल्क चिकित्सा शिविर का हुआ आयोजन: 341 मरीजों की जांच कर दी...

निशुल्क चिकित्सा शिविर का हुआ आयोजन: 341 मरीजों की जांच कर दी दवाइयां, पद्मश्री पुरस्कार विजेता स्व. चिरंजीलाल गोगराज जोशी को किया याद

मंड्रेला। कस्बे के राजकीय सामुदायिक स्वास्थय केन्द्र में शनिवार को पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित स्व. चिरंजीलाल गोगराज जोशी की स्मृति में विशाल निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन, मंड्रेला पब्लिक वेलफेयर ट्रस्ट के तत्वाधान में आयोजित किया गया।

इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुबंई प्रवासी भामाशाह अनुज जोशी व उनकी पत्नी डॉ.अमिता जोशी ने कहा कि आजकल बच्चो व युवा पीढ़ी ने खेलकूद व दौड़-भाग बन्द कर दी है।मोबाइल पर गेम्स उनकी दिनचर्या बन गया है। खानपान भी सही नहीं है। युवा नशा कर रहा है, यही वजह है कि आए दिन हमे हार्ट अटैक व अन्य बीमारियों के बारे में सुनने को मिल रहा है। तनाव के कारण मानसिक संतुलन भी स्थिर नहीं है। इन सब विषय पर गंभीरता से ध्यान देना होगा।

उन्होने कहा यह शिविर आमजन के लिए लाभदायक सिद्ध होगा। मरीज शिविर में जांच करवाकर अपनी बीमारी पकड़ आने पर अपनी फाईल तैयार करे और उसके निराकरण के लिये कदम बढ़ाए। उन्होने सभी चिकित्सकों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए नगर क्षेत्र एवं ग्रामीण अंचलों से आये मरीजों को शीघ्र स्वस्थ होने की शुभकामनाएं दी।


शिविर के आयोजक मंड्रेला पब्लिक वेलफेयर ट्रस्ट के संस्थापक सुशील जोशी ने बताया कि एक ही छत के नीचे आमजन के स्वास्थ्य को दृष्टिगत रखते हुए लगाए गए में 341 मरीजों का उपचार पूर्णतः निःशुल्क हुआ है। शिविर में घुटने जोड़ रोग, नेत्र से पानी आना, चर्म रोग फंगस व डायबिटीज संबंधित समस्या के मरीज ज्यादा पाए गये। करीब 50 से ज्यादा मरीज ऐसे थे जिन्हें खून में बढती शुगर व ब्लड प्रेशर की जानकारी शिविर से पहली बार मिली। जिन्हें विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा उचित व सटिक परामर्श दिया गया। साथ ही आर्थोपेडिक चिकित्सक व फिजियोथेरेपिस्ट द्वारा व्यायाम व कसरत भी बताई।

आयोजक सुशील जोशी ने कहा भविष्य में इस तरीके के और भी निशुल्क शिविरो का आयोजन होता रहेगा जिससे अधिक से अधिक लोगों को निशुल्क सेवा चिकित्सा का लाभ मिल सके। कार्यक्रम का संचालन ऐडवोकेट ईशान मिश्रा ने किया।

इस अवसर पर भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष ओमप्रकाश सोनी, सीएचसी प्रभारी डॉ.अशोक नूनिया,अधिकारी डॉ.प्रदीप शर्मा, डॉ.बीके शर्मा, डॉ.धर्मवीर शर्मा, सुशील जोशी, बनारसी लाल जांगिड़, रोहिताश निर्वाण, मनरूप स्वामी, जयपाल निर्वाण, पूर्व सरपंच सुरेश सोनी, सत्यनारायण सिंघल, विनोद सोनी, युवा कार्यकर्ता गौरव मित्तल, विनोद सिंघल, पवन योगी, ओमप्रकाश पुजारी, उल्लास चेजारा, बनवारीलाल कुमावत, शशिकांत भोमिया, राकेश पुरोहित, तेजपाल शर्मा, रामाकांत शर्मा, रामसिंह कुमावत, नरोत्तम शर्मा सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे।

- Advertisement -
समाचार झुन्झुनू 24 के व्हाट्सअप चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करें
- Advertisemen's -

Advertisement's

spot_img
Slide
Slide
previous arrow
next arrow
Shadow
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

- Advertisment -

Recent Comments

error: Content is protected !!