नवलगढ़: उपखंड के गोठड़ा थाना क्षेत्र के रामपुरा गांव में एक निजी विद्यालय संचालक पर जानलेवा हमले की कोशिश का मामला सामने आया है। घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें एक युवक तलवार लेकर दौड़ता हुआ नजर आ रहा है। पीड़ित स्कूल संचालक सुनील शर्मा ने गोठड़ा थाने में मामला दर्ज कराया है।
शिकायत में सुनील ने बताया कि 28 जून की शाम करीब 6 बजकर 50 मिनट पर वह पूर्णमल शर्मा की दुकान से लौट रहे थे। इसी दौरान देवीपुरा निवासी रिंकेश गुर्जर बाइक लेकर वहां पहुंचा और उन्हें घर छोड़ने की बात कहकर पीछे बैठा लिया। बाइक पर बैठते ही अमरचंद शर्मा वहां आ धमका और तलवार लेकर उनके पास दौड़ने लगा। उसने गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी। बाइक चालक ने तुरंत गाड़ी स्टार्ट कर मौके से भागकर जान बचाई। वायरल वीडियो में अमरचंद शर्मा को हाथ में तलवार लिए दौड़ते हुए देखा जा सकता है।
सुनील शर्मा ने आरोप लगाया कि अमरचंद और उसका भाई पूर्व में भी उन्हें धमकी दे चुके हैं। इस संबंध में सीकर जिले के दादिया थाना क्षेत्र में पहले से एक आपराधिक मामला दर्ज है। पीड़ित के अनुसार यह हमला पूर्व नियोजित था और उसका मकसद उन्हें नुकसान पहुंचाना था।
गोठड़ा थानाधिकारी बीएल यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि दोनों पक्षों के बीच जमीन को लेकर लंबे समय से विवाद चला आ रहा है। इस प्रकरण में पहले भी कई मुकदमे दर्ज हैं। थानाधिकारी ने यह भी बताया कि दूसरे पक्ष की ओर से भी एक शिकायत दी गई है, जिसकी जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि सभी तथ्यों की निष्पक्षता से जांच की जाएगी और कानून के अनुसार उचित कार्रवाई की जाएगी।