चिड़ावा: सरला पाठशाला में सोमवार को रक्षिता सेवा संस्थान बलौदा द्वारा प्रकाशित न्यू ईयर 2026 के वार्षिक कैलेंडर का विमोचन भावनात्मक और प्रेरणादायक वातावरण में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में सामाजिक सेवा, निःशुल्क शिक्षा और जनकल्याण के संकल्प को केंद्र में रखा गया, जिसने उपस्थित सभी लोगों को संवेदनशील संदेश दिया।
आज आयोजित इस कार्यक्रम में रक्षिता के पिता विकास अधिकारी दारा सिंह, माता कुसुम, सरला पाठशाला की संचालिका अनीता पुनिया, विकास पुनिया, विद्यालय स्टाफ और अध्ययनरत विद्यार्थियों की उपस्थिति रही। सभी ने संयुक्त रूप से वार्षिक कैलेंडर का विमोचन किया। कार्यक्रम के दौरान पाठशाला परिसर में सकारात्मक ऊर्जा और सामाजिक जिम्मेदारी की भावना स्पष्ट रूप से देखने को मिली।
इस अवसर पर रक्षिता सेवा संस्थान की ओर से विद्यार्थियों, स्टाफ और आमजन के लिए विशेष भोज व्यवस्था की गई। साथ ही सरला पाठशाला में अध्ययनरत झुग्गी-झोपड़ी और घुमंतु परिवारों के बच्चों को दी जा रही निःशुल्क शिक्षा और भोजन व्यवस्था के लिए हरसंभव सहयोग देने का आश्वासन दारा सिंह ने दिया। उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ने पर संस्थान शिक्षा और संसाधनों के लिए निरंतर सहायता करता रहेगा।

विद्यालय संचालिका अनीता पुनिया ने रक्षिता के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि किस प्रकार उसकी स्मृति में समाजसेवा को निरंतर आगे बढ़ाया जा रहा है। वहीं दारा सिंह ने जानकारी दी कि रक्षिता के जन्मदिवस और पुण्यतिथि पर हर वर्ष विभिन्न जनहित और सामाजिक सरोकारों से जुड़े कार्य किए जाते हैं।
इन कार्यों में रक्तदान शिविर, मेडिकल कैंप, वृक्षारोपण, विद्यालयों में मां सरस्वती मंदिरों का निर्माण और गरीब बेटियों की शादी में सहयोग जैसे अभियान शामिल रहते हैं, जो समाज के कमजोर वर्गों को सशक्त करने की दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।
कार्यक्रम के समापन पर दारा सिंह ने सरला पाठशाला की संचालिका अनीता पुनिया, विकास पुनिया और समस्त स्टाफ का आभार जताते हुए कहा कि ऐसे शिक्षण संस्थान समाज में सकारात्मक परिवर्तन की नींव रखते हैं। उन्होंने विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना भी की।





