झुंझुनूं, 23 दिसंबर 2024: नाहर सिंघानी क्षेत्र में बदमाशों ने उत्पात मचाते हुए गाड़ियों और दीवारों को क्षति पहुंचाई। घटना के वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं, जिनमें बदमाशों द्वारा गाड़ियों की टक्कर से अन्य गाड़ी को टक्कर मारने व एक दीवार गिराने की तस्वीरें साफ दिखाई दे रही हैं।
जानकारी में सामने आया है कि पीड़ित ने मुकुंदगढ़ पुलिस को शिकायत दर्ज कराई है, घटना करीब दस दिन पुरानी बताई जा रही है। सोमवार दोपहर 12 बजे के आसपास कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आए हैं। हालांकि, हम इन वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करते है।