चिड़ावा: पर्यावरण संरक्षण और हरियाली के संदेश को लेकर निकला हरियाली रथ मंगलवार को नारी गांव पहुंचा, जहां ग्रामीणों और स्वयंसेवी संस्थाओं ने मिलकर उसका जोरदार स्वागत किया। इस अवसर पर गांव के जाट समाज मुक्तिधाम परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का आयोजन ग्राम विकास समिति नारी और चिड़ावा की स्वयंसेवी संस्थाओं के संयुक्त सहयोग से किया गया।
वृक्षारोपण के दौरान मुक्तिधाम में कुल 425 छायादार और फलदार पौधे लगाए गए। इन पौधों की सुरक्षा के लिए गांववासियों ने सामूहिक सहयोग से तीन लाख रुपये एकत्रित किए, जिससे तारबाड़, लोहे के पोल और दरवाजे जैसी संरचनात्मक व्यवस्थाएं की गईं। इसके साथ ही पौधों की निरंतर सिंचाई के लिए बूंद-बूंद तकनीक (ड्रिप सिंचाई) की भी व्यवस्था की जा रही है, ताकि हर पौधा सुरक्षित रूप से विकसित हो सके।
कार्यक्रम में ग्रामीणों के साथ संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने भी सक्रिय भागीदारी निभाई और पर्यावरण संरक्षण के प्रति सामूहिक संकल्प लिया। सभी ने मिलकर यह संदेश दिया कि यदि समाज साथ आए तो प्रकृति की रक्षा करना संभव है। यह आयोजन न केवल पौधारोपण का प्रतीक बना, बल्कि गांव की सामूहिक चेतना और सहयोग की भावना का सशक्त उदाहरण भी पेश किया।
गांव में हरियाली बढ़ाने की इस पहल ने नारी को पर्यावरणीय जागरूकता की दिशा में एक नई पहचान दी है, जो आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणादायक सिद्ध होगी।