चिड़ावा, 15 मार्च 2025: ग्राम पंचायत नारी स्थित दादा नेत मंदिर में फागुन माह की तेरस तिथि पर आयोजित होली मेले में एक अनोखी घटना सामने आई। मंदिर में श्रद्धालुओं द्वारा चढ़ाए गए दान में एक रुपये का विशेष नोट मिला, जो अब इलाके में चर्चा का विषय बन गया है।
होली मेले में हुआ खेलकूद और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन
ग्राम पंचायत नारी द्वारा आयोजित इस भव्य मेले में कबड्डी, कुश्ती, बुजुर्ग दौड़, रस्साकशी सहित विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताएं हुईं। मेले में श्रद्धालुओं ने मंदिर में प्रसाद चढ़ाने के साथ-साथ दान पात्र में बड़ी संख्या में नगदी भी डाली।

दान पात्र में मिला अनोखा एक रुपये का नोट
होली के अगले दिन जब मंदिर कमेटी ने दान पात्र को खोलकर नकदी की गिनती की, तो उसमें एक रुपये का नया नोट निकला, जिस पर लाल रंग के पेन से अंग्रेजी में “I ❤ U और A” लिखा हुआ था। माना जा रहा है कि किसी श्रद्धालु ने अपनी मनोकामना पूरी होने की आस्था के साथ यह नोट चढ़ाया होगा।
500 रुपये देकर लिया गया यह अनोखा नोट
मंदिर कमेटी के सदस्य संदीप पुत्र प्यारेलाल ने इस विशेष नोट को अपने पास रखने की इच्छा जताई और इसके बदले में 500 रुपये का दान दिया। मंदिर कमेटी ने संदीप को यह नोट दे दिया, जिसके बाद यह खबर पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गई।

सोशल मीडिया पर तेजी से फैली खबर
पूर्व आर्मी कमांडो लिलाधर लमोरिया ने बताया कि जैसे ही इस अनोखे नोट की खबर सोशल मीडिया के माध्यम से फैली, लोग इसे देखने और जानने के लिए उत्सुक हो गए। ग्राम पंचायत नारी और आसपास के इलाकों में इस नोट को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं।