चिड़ावा, 1 मई 2024: जिले के राजकीय विद्यालयों में नए सत्र में नामांकन बढ़ाने के लिए शिक्षा विभाग के अधिकारियों और कार्मिकों ने कमर कस ली है।
बुधवार को प्रवेशोत्सव के तहत महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय, अंग्रेजी माध्यम ओजटू, चिड़ावा में नामांकन वृद्धि अभियान के तहत नामांकन रथ तैयार किया गया।
रथ को एपीसी (समसा) कमलेश तेतरवाल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इससे पूर्व, प्रधानाचार्य, स्टाफ, अभिभावकों और ग्रामीणों को संबोधित करते हुए मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कैलाशचंद्र शर्मा ने व्यक्तिगत प्रयासों से नामांकन बढ़ाने के लिए प्रेरित किया।
एपीसी (समसा) कमलेश तेतरवाल ने नए सत्र में कक्षा 10 और 12 के विद्यार्थियों की अभी से शुरू हो चुकी कक्षाओं का अवलोकन किया और अध्यापकों और विद्यार्थियों को प्रेरित किया।
- विद्यालय परिसर की स्वच्छता और हरियाली की भी अधिकारियों ने सराहना की।
- यह नामांकन रथ ओजटू, ओजटू के आस-पास के गांवों और चिड़ावा में प्रतिदिन प्रचार-प्रसार करेगा।
- रथ में अध्यापकों द्वारा तैयार ऑडियो कैसेट से लाऊडस्पीकर लगाकर प्रचार किया जाएगा।
- संस्था प्रधान श्रीमती मंजू तोगड़िया ने विद्यालय की उपलब्धियों और सुविधाओं के बारे में विस्तार से बताया।
इस अवसर पर रथ के प्रभारी अध्यापक कुलदीप, उप प्रधानाचार्य विकास धतरवाल, अनीता, ज्योति, कुलदीप, गजपाल सिंह, महिपाल सिंह, राकेश, इरोस डांगी, महेंद्र, किरण, अजय कुमार, पूजा योगी, बबीता कुमारी, राजबाला, सुमन कुमारी, आशा, विशाल, हितेंद्र, सरिता, सुनीता, रविता, संजू, सुषमा, मुकेश, नीतू, एसडीएमसी सदस्य पृथ्वी सिंह धतरवाल, ग्रामीण और विद्यार्थी उपस्थित रहे।
यह पहल निश्चित रूप से जिले के राजकीय विद्यालयों में नामांकन बढ़ाने में मददगार होगी। शिक्षा विभाग का यह प्रयास सराहनीय है और यह दर्शाता है कि विभाग शिक्षा के प्रति कितना गंभीर है।