गुढ़ागौड़जी: थाना क्षेत्र में नाबालिग बालिका को WhatsApp पर अश्लील संदेश भेजकर जबरन शारीरिक संबंध बनाने का दबाव और परिवार को जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह कार्रवाई बाल अपराध, साइबर उत्पीड़न और महिला सुरक्षा से जुड़े मामलों में पुलिस की सख्ती को दर्शाती है। आरोपी लंबे समय से पीड़िता को ऑनलाइन और रास्ते में परेशान कर रहा था, जिससे मामला गंभीर धाराओं में दर्ज किया गया।
पीड़िता द्वारा दर्ज कराई गई रिपोर्ट में बताया गया कि उसके मोबाइल फोन पर अज्ञात नंबर से लगातार अश्लील मैसेज भेजे जा रहे थे। आरोपी जबरन शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बना रहा था और विरोध करने पर उसे व उसके परिवार को जान से मारने की धमकियां दी जा रही थीं। इतना ही नहीं, आरोपी सार्वजनिक रास्तों में भी पीछा कर छेड़छाड़ करता और अभद्र टिप्पणियां करता था, जिससे पीड़िता मानसिक रूप से भयभीत थी।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 78(2), 351(3), 3(5) के साथ-साथ पोक्सो अधिनियम की धारा 11 और 12 के तहत मामला दर्ज किया। इसके अलावा अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम की धारा 3(1)(R)(S) और 3(2)(VA) भी जोड़ी गई हैं। पुलिस द्वारा विधिवत अनुसंधान प्रारंभ कर दिया गया है।
पुलिस टीम ने नामजद आरोपी सुरेन्द्र कुमार उर्फ चौहान को धमोरा क्षेत्र से दस्तयाब किया। पूछताछ में सामने आए तथ्यों के आधार पर उसे गिरफ्तार किया गया। आरोपी की पहचान नीम की ढाणी, बामलास निवासी, 19 वर्षीय सुरेन्द्र कुमार उर्फ चौहान पुत्र स्वर्गीय बुधराम के रूप में हुई है। पुलिस अब आरोपी से जुड़े डिजिटल साक्ष्यों की भी गहन जांच कर रही है।
इस पूरे ऑपरेशन में महावीर सिंह, सुरेश कुमार रोलन, संजय सिंह, सुनील कुमार और भूपेन्द्र कुमार की भूमिका अहम रही। विशेष रूप से संजय सिंह के तकनीकी और फील्ड स्तर पर किए गए प्रयासों को पुलिस प्रशासन ने सराहा है।





