बगड़, 11 फरवरी 2025: बगड़ थाना पुलिस ने आज बड़ी कार्रवाई करते हुए ग्राम लांबा में स्टंटबाजी कर रहे चार युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनकी कार भी जब्त कर ली है।
पुलिस को सूचना मिली थी कि ग्राम लांबा में एक स्विफ्ट डिजायर कार में कुछ लोग स्टंटबाजी कर रहे हैं। सूचना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची और चार युवकों को शराब के नशे में स्टंटबाजी करते हुए पाया।
पुलिस ने चारों युवकों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें गिरफ्तार कर लिया। उनकी कार स्विफ्ट डिजायर नंबर आरजे 53 सीए 2027 को भी जब्त कर लिया गयाहै।
![Advertisement's](https://samacharjhunjhunu24.com/wp-content/uploads/2025/01/1000161811.png)
गिरफ्तार व्यक्तियों का विवरण
विजय कुमार पुत्र दाताराम, जाति नायक, उम्र 40 साल, निवासी ओजटू, थाना चिड़ावा
विनोद पुत्र शेर सिंह, जाति नायक, उम्र 23 साल, निवासी ओजटू, थाना चिड़ावा
विजयपाल पुत्र अमीलाल, जाति जाट, उम्र 37 साल, निवासी किशोरपुरा, थाना सुल्ताना
सचिन पुत्र अभय सिंह, जाति नायक, उम्र 19 साल, निवासी ओजटू, थाना चिड़ावा
गठित टीम
चंद्रभान (थानाधिकारी, पुलिस थाना बगड़)
विनोद कुमार (एचसी 2562, पुलिस थाना बगड़)
रमन कुमार (कानि 270, पुलिस थाना बगड़)
संदीप कुमार (कानि 1203, पुलिस थाना बगड़)
पुलिस ने गिरफ्तार युवकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की तैयारी कर ली है।