नवलगढ़: कस्बे के वार्ड 22 में सोमवार रात शराब की दुकान पर हुई चाकूबाजी ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी। बीयर लेने पहुंचे अजय असवाल पर नशे में धुत साजन ने अचानक हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। यह घटना शहर में बढ़ते क्राइम, चाकू हमला, और सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करती है।
घटना सोमवार देर रात की है, जब अजय असवाल वार्ड 22 स्थित एक शराब की दुकान पर बीयर लेने पहुंचा था। उसी समय वहां मौजूद साजन, जो कथित तौर पर नशे की हालत में था, ने बिना किसी वजह बहसबाजी शुरू कर दी। स्थानीय लोगों के अनुसार, विवाद बढ़ते ही साजन ने अचानक चाकू निकालकर अजय पर हमला कर दिया। वार लगते ही अजय लहूलुहान होकर गिर पड़ा, जिसके बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
हमले के तुरंत बाद आसपास खड़े लोग अजय को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसकी हालत गंभीर बताई। घायल युवक और उसके परिजनों का कहना है कि उनकी साजन से किसी भी प्रकार की पुरानी रंजिश नहीं थी, इसलिए यह हमला पूरी तरह अचानक और बिना कारण हुआ।
सूचना मिलते ही पुलिस टीम जिला अस्पताल पहुंची और अजय का बयान लेते हुए घटना की प्रारंभिक जांच शुरू कर दी। पुलिस के अनुसार, आरोपी साजन वारदात के बाद मौके से फरार हो गया और उसकी तलाश जारी है। पुलिस इलाके की CCTV फुटेज खंगाल रही है और स्थानीय लोगों से भी जानकारी जुटाई जा रही है।




