नवलगढ़, 20 फरवरी – नवलगढ़ कस्बे में बाइक चोरी का एक मामला सामने आया है। पोद्दार कॉलेज रोड पर स्थित शेखावाटी इंजीनियरिंग वर्कशॉप के बाहर से अनिल सैनी की बाइक चोरी हो गई।
अनिल सैनी ने बताया कि उन्होंने अपनी बाइक दुकान के बाहर खड़ी की थी। सुबह जब वे दुकान पर पहुंचे तो बाइक गायब थी। उन्होंने दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देखी, जिसमें एक युवक बाइक चोरी करते हुए साफ नजर आ रहा है।
पीड़ित अनिल सैनी ने नवलगढ़ थाने में अज्ञात चोर के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है। उन्होंने सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को सौंप दी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फुटेज के आधार पर चोर की पहचान कर उसकी तलाश की जा रही है।
सीसीटीवी फुटेज में चोर बाइक को स्टार्ट करते हुए और उसे लेकर जाते हुए साफ दिख रहा है। पुलिस फुटेज के आधार पर चोर की पहचान करने की कोशिश कर रही है।
बाइक चोरी की इस घटना से स्थानीय लोगों में आक्रोश है। लोगों ने पुलिस से जल्द से जल्द चोर को पकड़ने की मांग की है।