Friday, August 1, 2025
Homeनवलगढ़नवलगढ़ में पुलिस का विशेष चैकिंग अभियान, होटल और ढाबों से पांच...

नवलगढ़ में पुलिस का विशेष चैकिंग अभियान, होटल और ढाबों से पांच गैरसायलान गिरफ्तार

नवलगढ़, 13 जून 2025: थाना पुलिस ने जिले में कानून व्यवस्था को बनाए रखने और आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम को लेकर एक विशेष अभियान चलाया। पुलिस अधीक्षक झुंझुनूं के कार्यवाहक देवेंद्र सिंह राजावत के निर्देश पर और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं वृताधिकारी नवलगढ़ राजवीर सिंह के सुपरविजन में यह कार्रवाई की गई।

Advertisement's
Advertisement’s

पुलिस थाना नवलगढ़ द्वारा गठित टीम ने थाना क्षेत्र के होटल, ढाबा, कैफे, धर्मशालाओं, सरायों और अन्य संदिग्ध स्थानों पर औचक निरीक्षण किया। इस चैकिंग अभियान के दौरान ब्लैक आउट कैफे, होटल झंकार, होटल नवल प्लाजा, होटल गोरबंद, होटल मारवाड़ी, होटल गोविंदम, होटल रणथंभोर, ज्योति होटल, तीज होटल, नवल होटल, रॉयल होटल मोहब्बतसर सहित कई अन्य स्थानों की गहन जांच की गई।

जांच के दौरान पुलिस ने होटल व धर्मशालाओं के रजिस्टरों की जांच की, आगंतुकों की पहचान की पुष्टि की, सीसीटीवी फुटेज और सुरक्षा व्यवस्थाओं की समीक्षा की तथा वहां ठहरे हुए व्यक्तियों से पूछताछ भी की। इस पूरी कार्रवाई के दौरान संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त पाए गए पांच व्यक्तियों को शांतिभंग की आशंका में गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार व्यक्तियों में लक्ष्मण सिंह निवासी रॉयल होटल मोहब्बतसर, मोतीराम निवासी रॉयल होटल मोहब्बतसर, आफिया शेख निवासी पैकपारा जिला नॉर्थ 24 परगना (पश्चिम बंगाल), रानी मंडल निवासी गंगादासपुर जिला नॉर्थ 24 परगना और अनीशा मंडल निवासी पैकपारा जिला नॉर्थ 24 परगना (पश्चिम बंगाल) शामिल हैं।

Advertisement's
Advertisement’s

इस अभियान में पुलिस टीम में रूपेन्द्र कुमार, भीवाराम, बाबूलाल, शारदा, पूनम और सुनील कुमार शामिल रहे, जिन्होंने क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों में सतर्कता और सजगता के साथ जांच को अंजाम दिया।

पुलिस का यह अभियान न केवल संदिग्ध गतिविधियों की निगरानी हेतु प्रभावी साबित हुआ, बल्कि क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने की दिशा में एक ठोस कदम भी सिद्ध हुआ है। आगे भी ऐसे औचक निरीक्षणों के माध्यम से अवांछित तत्वों पर निगरानी रखी जाएगी।

- Advertisement -
समाचार झुन्झुनू 24 के व्हाट्सअप चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करें
- Advertisemen's -

Advertisement's

spot_img
Slide
Slide
previous arrow
next arrow
Shadow
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

- Advertisment -

Recent Comments

error: Content is protected !!