नवलगढ़, 9 जनवरी 2025: नगरपालिका, पुलिस और प्रशासन की संयुक्त कार्रवाई में नवलगढ़ में चाइनीज मांझे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 1600 से अधिक चरखियां जब्त की गई हैं। ये चरखियां एक हवेली में छिपाई गई थीं।
नगरपालिका के ईओ नवनीत कुमार के नेतृत्व में एक टीम ने मोहल्ला बिसायतियान में स्थित एक हवेली पर छापा मारा। हवेली का ताला तोड़कर टीम के सदस्यों ने अंदर छिपाई गई भारी मात्रा में चाइनीज मांझे की चरखियां बरामद कीं। इन चरखियों की कीमत लाखों रुपए बताई जा रही है।
बरामद की गई सभी चरखियों को नगरपालिका के सामने लाया गया और जेसीबी मशीन की मदद से तोड़कर ट्रैक्टर-ट्रॉली में डालकर कचरे में फेंक दिया गया।
चाइनीज मांझा पक्षियों और लोगों के लिए खतरनाक होता है। इसीलिए सरकार ने इस पर प्रतिबंध लगा रखा है। इसके बावजूद कुछ लोग इसे अवैध रूप से बेचते हैं।
नगरपालिका ने चाइनीज मांझे के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए यह अभियान चलाया है। इस कार्रवाई से लोगों में यह संदेश जाएगा कि चाइनीज मांझे का उपयोग करना और बेचना अपराध है।