नवलगढ़ में हुए युवक के अपहरण और मारपीट के मामले में नया मोड़ आ गया है। पीड़ित परिवार और ग्रामीणों ने शुक्रवार को एसपी से मिलकर आरोपियों को जल्द से जल्द पकड़ने की मांग की है। पीड़ित परिवार का आरोप है कि आरोपी अभी भी खुलेआम धमकी दे रहे हैं और पुलिस कुछ आरोपियों को बचाने की कोशिश कर रही है।

क्या है पूरा मामला?
23 जनवरी को नवलगढ़ थाना क्षेत्र के गांव ढाका की ढाणी में पांच-छह गाड़ियों में सवार होकर आए दस-पंद्रह लोगों ने धर्मेंद्र ढ़ाका के घर में घुसकर तोड़फोड़ की और उसे जबरन गाड़ी में डालकर ले गए थे। बाद में आरोपियों ने धर्मेंद्र के हाथ-पैर सरियों से तोड़कर झाझड़ रोड पर पटक दिया था। इस घटना के पीछे प्लाट का विवाद बताया जा रहा है।
पीड़ित परिवार और ग्रामीणों का आरोप
पीड़ित परिवार और ग्रामीणों ने बताया कि घटना के बाद से वे लगातार डरे हुए हैं। आरोपी अब भी गाड़ियों में घूमकर उन्हें जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। एसएफआई के आशीष पचार ने कहा कि अपराधी खुलेआम घूम रहे हैं और उन्हें कोई डर नहीं है। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस ने कुछ आरोपियों के नाम एफआईआर से हटा दिए हैं।

एसपी ने दिया आश्वासन
एसपी ने पीड़ित परिवार को आश्वासन दिया है कि दो दिन के अंदर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि पुलिस मामले की गंभीरता से ले रही है और आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।