नवलगढ़: नवलगढ़ थाना पुलिस ने तीन अलग-अलग मामलों में वांछित और फरार अपराधियों की गिरफ्तारी में सफलता प्राप्त की है। इनमें स्थायी वारंटी ब्रिजेश कुमार, गिरफ्तार वारंटी महेश कुमार और आरोपी अजय को गिरफ्तार किया गया।
1- मुलजिम अजय की गिरफ्तारी:
दिनांक 25 जून 2024 को नवलगढ़ पुलिस ने एक्साइज एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए देशी शराब जब्त की थी। इस दौरान आरोपी अजय पुत्र विश्वेश्वर लाल, निवासी बुढावास नोरंगपुरा, थाना हमीरवास, जिला चुरु अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया था। प्रकरण संख्या 247/24 में उसे आरोपी बनाया गया था। पांच महीने से फरार चल रहे अजय को 21 नवंबर 2024 को गठित टीम ने दबिश देकर गिरफ्तार किया।
2- स्थायी वारंटी ब्रिजेश कुमार की गिरफ्तारी:
प्रकरण संख्या 426/19 में तीन साल से फरार स्थायी वारंटी ब्रिजेश कुमार पुत्र सुरेंद्र सिंह, निवासी दीपीका ट्रैवल्स सर्विस प्रा. लिमिटेड, बावड़ी गेट, नवलगढ़ को नवलगढ़ पुलिस ने 20 नवंबर 2024 को जयपुर से गिरफ्तार किया। यह मामला लंबे समय से लंबित था।
3- महेश कुमार की गिरफ्तारी:
प्रकरण संख्या 21/19 में आरोपी और वारंटी महेश कुमार को नवलगढ़ से गिरफ्तार किया गया।
जिला पुलिस अधीक्षक ने इस कार्रवाई की सराहना करते हुए कहा कि पुलिस का यह अभियान भविष्य में भी अपराधियों पर शिकंजा कसने और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए जारी रहेगा।