नवलगढ़: चाकूबाजी की सनसनीखेज वारदात को अंजाम देने वाले बदमाश साजन स्वामी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पर 10 से ज्यादा आपराधिक केस दर्ज हैं, जिससे इलाके में लंबे समय से दहशत का माहौल था। पुलिस की इस कार्रवाई ने शहरवासियों में राहत की भावना पैदा की है।
नवलगढ़ के खटीकान मोहल्ला निवासी अजय असवाल 17 नवंबर की रात करीब 8:30 बजे मोटरसाइकिल से गुगा मंडी की ओर जा रहा था, तभी रास्ते में साजन नायक मिला। शराब के नशे में धुत साजन ने पहले उसे गाली-गलौज कर हाथ-पैर से मारपीट की और फिर जेब से चाकू निकालकर अजय पर हमला कर दिया। हमले में उसकी बाईं बगल पर गहरा घाव हो गया। घायल अजय को उसके भाई राहुल, पड़ोसी उम्मेद और मोहल्ले के लोगों ने नवलगढ़ के सरकारी अस्पताल पहुंचाया, जहां बयान दर्ज होने के बाद पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की।
पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवेंद्र सिंह राजावत के मार्गदर्शन और नवलगढ़ वृताधिकारी महावीर सिंह के सुपरविजन में नवलगढ़ पुलिस ने कार्रवाई को अंजाम दिया। थानाधिकारी अजय सिंह के नेतृत्व में गठित टीम ने 19 नवंबर को नवलगढ़ क्षेत्र से आरोपी साजन स्वामी को दबोच लिया। पूछताछ में उसके खिलाफ पूर्व में 10 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज होना सामने आया।
पुलिस जांच में पता चला कि साजन स्वामी, पुत्र भागीरथमल, वार्ड 24 गोगामेड़ी रोड नवलगढ़ निवासी है और उसकी आयु 29 वर्ष है। आरोपी पर पहले से ही मारपीट, धमकी, शराबखोरी और अन्य गंभीर मामलों सहित 10 से अधिक प्रकरण दर्ज हैं, जिससे वह पुलिस रिकॉर्ड में कुख्यात अपराधी माना जाता है। चाकूबाजी की इस घटना के बाद इलाके के लोग उसकी गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे।
इस कार्रवाई में थानाधिकारी अजय सिंह के नेतृत्व में कृपाल सिंह, सुरेश, बाबूलाल, श्रवण और प्रेमचंद ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। टीम ने लगातार क्षेत्र में दबिश देकर आरोपी की गतिविधियों पर नजर रखी और आखिरकार उसे गिरफ्तार कर लिया।
नवलगढ़ में अचानक हुई चाकूबाजी की इस वारदात ने लोगों को चिंतित कर दिया था। आरोपी का पुराना आपराधिक रिकॉर्ड सामने आने के बाद स्थानीय लोग उसकी गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे। पुलिस की त्वरित कार्रवाई से शहरवासियों ने राहत महसूस की और इस कार्रवाई की सराहना की है।




