जयपुर, राजस्थान: प्रदेश में नवगठित 17 जिलों एवं 03 संभागों के प्रशासनिक दृष्टिगत क्षेत्राधिकार, सुचारू संचालन, प्रशासनिक आवश्यकता, वित्तीय संसाधनों की उपलब्धता आदि की वर्तमान परिप्रेक्ष्य में समीक्षा करने हेतु गठित मंत्रीमण्डलीय उप-समिति को सहयोग प्रदान करने हेतु उच्च स्तरीय विशेषज्ञ समिति का गठन किया गया है।
राजस्व विभाग द्वारा जारी अधिसूचना क्रमांक प. 9 (18) राज-1/2022-(1-15) दिनांक 05.08.2023 के अनुसार 5 सदस्यीय उच्च स्तरीय विशेषज्ञ समिति के अध्यक्ष पूर्व आईएएस ललित के पंवार होंगे। समिति के अन्य सदस्यों के रूप में अतिरिक्त मुख्य सचिव (वित्त विभाग), अतिरिक्त मुख्य सचिव (ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग), अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह विभाग) तथा प्रमुख शासन सचिव (राजस्व विभाग) को शामिल किया गया है।

आपको बता दें कि पूर्व आईएएस ललित के पंवार अपने सेवाकाल में आरपीएससी चेयरमैन सहित कई महत्वपूर्ण पदों पर रहे हैं। लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बाड़मेर दौरे के दौरान ललित के पंवार भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए थे।