Tuesday, August 5, 2025
Homeपिलानीनरहड़ पीचसी में आई एम्बुलेंस 108, ग्रामीणों ने किया स्वागत, पिलानी विधायक...

नरहड़ पीचसी में आई एम्बुलेंस 108, ग्रामीणों ने किया स्वागत, पिलानी विधायक ने किया उद्धघाटन

मंगलवार को नरहड़ पीएचसी में नई 108 एंबुलेंस आई, जिसका ग्रामीणों ने स्वागत किया। पिलानी विधायक पितराम सिंह काला ने पीएचसी पर एंबुलेंस का उद्धघाटन किया।

पूर्व प्रधान निहालसिंह रणवा ने ड्राइवर राजेश जाट तथा ईएमटी दीपक का माला पहनाकर व शॉल ओढ़ा कर स्वागत किया। विदित हो की जब नरहड़ में पीएचसी स्वीकृत हुई थी तभी तत्कालीन प्रधान मीरा देवी ने एंबुलेंस स्वीकृत करवाई थी जिसे कोरोना काल में मलसीसर भेज दिया गया था । ग्रामीण लगातार कोशिश कर नरहड़ में वापस 108 को लाने का प्रयास कर रहे थे। विधानसभा चुनाव से पहले आचार संहिता के कारण इसमें कुछ विलम्ब हुआ, लेकिन आखिरकार आज जयपुर से नई 108 एम्बुलेंस नरहड़ पीएचसी को मिल गई है।

विधायक कोटे से बनेगी अस्पताल की चारदीवारी

नरहड़ गांव आबादी के हिसाब से बड़ा गांव है। हिन्दू-मुस्लिम समाज की धार्मिक आस्था का भी बड़ा केन्द्र यहां पर है, जहां साल में दो बड़े मेले भरते हैं। भारत सरकार की डीआरडीओ की लैब भी है। गांव की आवश्यकताओं को देखते हुए यहां 108 एम्बुलेंस की सख्त आवश्कता थी। एम्बुलेंस के उद्घाटन के अवसर पर पिलानी विधायक पितराम सिंह काला ने अस्पताल की चारदीवारी बनवाने की घोषणा की ।

ये रहे मौजूद

इस अवसर पर डाॅ. प्रीतम सिंह यादव, राजू रणवा, रामस्वरूप मीणा, करीम पीरजी, रामसिंह बगरानिया, कृष्ण कुमार जांगिड़, लतीफ पठान, इंद्राज मूर्तिकार, हजारीलाल कुमावत, फखरूद्दीन मालिक, सुभाष कस्वां, राकेश धायल, उम्मेद स्वामी, राजेंद्र धायल, सुनील मीणा, फ़ौजी सुरेश धायल, सूरत सिंह रणवा, नागेश कुमावत, राजेंद्र रणवा, जमील खां, धर्मपाल रणवा, घासीराम शर्मा, अनवर मनियार, भावेश रणवा, युधिष्ठिर झोथड़ा, यासीन मनियार, असलम अंसारी सहित अस्पताल का समस्त स्टाफ व ग्रामवासी मौजूद थे।

- Advertisement -
समाचार झुन्झुनू 24 के व्हाट्सअप चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करें
- Advertisemen's -

Advertisement's

spot_img
Slide
Slide
previous arrow
next arrow
Shadow
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

- Advertisment -

Recent Comments

error: Content is protected !!