पिलानी, 2 जुलाई 2024: नरहड़ में हजरत हाजिब शकरबार शाह की दरगाह के आस-पास के क्षेत्र से अवैध अतिक्रमणों को अब हटाया जायेगा। तहसीलदार कमलदीप पूनिया ने आज नरहड़ दरगाह क्षेत्र में अतिक्रमणों का जायजा लेने के बाद स्थानीय लोगों के साथ मीटिंग की और उनसे अवैध तरीके से किए गए अतिक्रमणों को हटाने के लिए कहा। इससे पहले ग्राम पंचायत नरहड़ द्वारा अतिक्रमणों को चिन्हित करते हुए, इन्हें हटाने के लिए नोटिस भी चस्पा किए गए हैं।
नरहड़ दरगाह राजस्थान की दूसरी सबसे बड़ी दरगाह मानी जाती है जहां देश विदेश से बड़ी संख्या में जायरीन मन्नत मांगने और मुरादें पूरी होने पर इबादत के लिए पहुंचते हैं। तहसीलदार कमलदीप पूनिया ने बताया कि हाल ही में दरगाह परिसर की व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए प्रशासनिक अधिकारियों के दौरे पर अवैध रूप से किये गए अतिक्रमणों पर भी चर्चा हुई थी। जिसके बाद इन अवैध अतिक्रमणों की वजह से दरगाह में आने वाले जायरीनों को होने वाली असुविधाओं को देखते हुए इन्हें हटाने का निर्णय लिया गया है।
पंचायत समिति बीडीओ के निर्देश पर ग्राम पंचायत द्वारा भी अतिक्रमण हटाने के लिए 3 जुलाई तक का समय निर्धारित करते हुए नोटिस चस्पा किये गए हैं। नोटिस में स्पष्ट उल्लेख किया गया है कि दरगाह परिसर के आस-पास का अपना अवैध अतिक्रमण 03/07/2024 से पहले हटा लें, अन्यथा प्रशासन के द्वारा अतिक्रमण हटाने पर उसके समस्त नुकसान और हर्जे-खर्चे की जिम्मेदारी अतिक्रमी की स्वयं की होगी।
तहसीलदार कमलदीप पूनिया ने बताया कि जिन लोगों ने अपनी दुकानों-मकानों के सामने स्थाई-अस्थाई अतिक्रमण कर रखा है, उन्हें 2 दिन में अतिक्रमण हटाने के लिए कहा गया है। इसके बाद प्रशासन अपने स्तर पर अतिक्रमण हटाएगा।