पिलानी, 14 दिसंबर 2024: नरहड़ गांव में पानी की समस्या को लेकर महिलाओं का आक्रोश एक बार फिर सामने आया। दो साल से मेघवालों के मोहल्ले में पानी की आपूर्ति नहीं हो रही है। इस गंभीर समस्या को लेकर पिलानी विधायक पितराम सिंह काला को भी अवगत कराया गया था, लेकिन अब तक कोई समाधान नहीं हुआ।
महिलाओं ने पानी की टंकी पर चढ़कर जताया विरोध
समस्या से तंग आकर गांव की महिलाओं ने आज पानी की टंकी पर चढ़कर अपना विरोध जताया। हालांकि, प्रशासन की ओर से उनकी सुनवाई नहीं हुई। यह पहला मौका नहीं है जब ग्रामीणों ने इस तरह से प्रदर्शन किया हो। छह महीने पहले भी इसी तरह का विरोध प्रदर्शन किया गया था, लेकिन तब भी समस्या का समाधान नहीं हुआ।
ग्रामीणों का कहना: प्रशासन की उदासीनता से नाराज
विरोध प्रदर्शन के दौरान पूर्व सरपंच सुभाष स्वामी, रामनिवास कुठानिया, निहालसिंह कुठानिया, राजेश कुठानिया, रामस्वरूप धायल, प्रकाश खरडिया, जलेसिंह, राजवीर, कमल, मनीष सहित अन्य लोग उपस्थित रहे। ग्रामीणों ने प्रशासन की उदासीनता पर नाराजगी जताई और समस्या का जल्द समाधान करने की मांग की।
स्थानीय प्रशासन पर सवाल
ग्रामीणों का कहना है कि पानी की समस्या के समाधान के लिए बार-बार जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों से संपर्क किया गया, लेकिन हर बार सिर्फ आश्वासन ही मिले। मेघवाल मोहल्ले में पानी की आपूर्ति बाधित होने से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
ग्रामीणों ने दी चेतावनी
ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही समस्या का समाधान नहीं हुआ, तो वे उग्र आंदोलन करेंगे। महिलाओं का कहना है कि पानी जैसी बुनियादी सुविधा के लिए इस तरह प्रदर्शन करना मजबूरी बन चुका है।
प्रदर्शन करने वालों में नितिन, अनूप, आमिर खान, नागेश कठनिया, चंद्रभान, कुलदीप, सरोज, जानकी, बरजी देवी, हीरावती, संतोष, प्रमिला, सजना, मोहिनी, मेवा, चुकी देवी, विमला, बनारसी सहित अन्य ग्रामीण शामिल रहे।