झुंझुनूं: धनूरी थाना क्षेत्र में बिजली विभाग के कर्मचारी से मारपीट और सरकारी काम में बाधा पहुंचाने के सनसनीखेज मामले में दो महीने से फरार चल रहा इंतजार आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ गया। मामले की जांच में जुटी पुलिस टीम ने कई स्थानों पर दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार किया, जबकि घटना में शामिल कई अन्य युवकों को भी हिरासत में लिया गया है।
धनूरी गांव में 25 सितंबर 2025 की दोपहर बिजली कर्मी से मारपीट का मामला सामने आया था। परिवादी ने बताया कि वह गांव में इंतजार अली के घर 4283 रुपये की बकाया राशि वसूली के लिए पहुंचा था। लगातार दो माह से बिल जमा नहीं होने पर कनेक्शन काटकर वह पोल से नीचे उतरा ही था कि इंतजार अली ने उस पर हमला कर दिया। कर्मचारी ने बताया कि मारपीट के दौरान आरोपी ने उसके हाथ में मौजूद बकाया सूची फाड़ दी, फोन छीनकर फेंक दिया और अभद्र भाषा का उपयोग किया। पूरी घटना का वीडियो और फोटो उसके मोबाइल में मौजूद होने की बात भी कही गई थी।
मारपीट और राजकार्य में बाधा डालने के मामले में प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस ने इंतजार की तलाश तेज कर दी। झुंझुनूं, मुकुंदगढ़, नवलगढ़ और सीकर सहित कई स्थानों पर जांच की गई। लगातार दो महीने की तलाश के बाद पुलिस टीम ने इंतजार पुत्र हाकु स्याह, जाति काजी, उम्र 44 वर्ष, निवासी नयाबास धनूरी को गिरफ्तार कर लिया।
इस कार्रवाई में पुलिस थाना धनूरी के थानाधिकारी सुभाषचंद्र के नेतृत्व वाली टीम ने मुख्य भूमिका निभाई। अनुसंधान के दौरान हंसराज, महेंद्र कुमार, अनिल कुमार, ओमप्रकाश, बनवास, मुकेश कुमार, बबीता और मुकेश मकानी ने विभिन्न स्थानों पर दबिश देकर आरोपी को ट्रेस करने में महत्वपूर्ण योगदान दिया।
घटना से जुड़े मामलों में पुलिस ने अन्य युवकों को भी गिरफ्तार किया है। इनमें रूपेंद्र पुत्र हरिराम, जोनी पुत्र महेश, पवन कुमार पुत्र विद्याधर सिंह, अंकिन्त कुमार पुत्र रणजीत सिंह, अनुप कुमार पुत्र रामदेव सिंह और विजयपाल पुत्र रामकुमार शामिल हैं। सभी युवक श्री कृष्णपुरा क्षेत्र के रहने वाले बताए गए हैं।




