पिलानी: पुलिस ने दुष्कर्म के एक मामले में फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने शादी का झांसा देकर एक युवती के साथ 17 दिनों तक कथित रूप से दुष्कर्म किया था और उसके गहने भी बेच दिए थे।
मामला तब सामने आया जब पीड़िता ने पिलानी थाने में शिकायत दर्ज कराई। युवती ने पुलिस को बताया कि वह अपनी कोचिंग से लौट रही थी, तभी पिलानी बस स्टैंड के पास नरेंद्र सिंह राठौड़ उसे बहला-फुसलाकर अपने साथ गुरुग्राम ले गया। वहां उसने 22 जून, 2025 से 8 जुलाई, 2025 के बीच शादी का वादा करके उसका शारीरिक शोषण किया।
पीड़िता के अनुसार, इस दौरान आरोपी ने उसकी सोने की बालियां भी 4,500 रुपये में बेच दी, जिनकी कीमत लगभग 20,000 रुपये थी। पीड़िता ने यह भी आरोप लगाया कि नरेंद्र उसे उसके माता-पिता से बात नहीं करने देता था और बाद में वह शादी करने से भी मुकर गया।
युवती द्वारा दी गई शिकायत के आधार पर, पिलानी पुलिस ने एक प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी। थानाधिकारी रणजीत सिंह सेवदा के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया, जिसमें सत्यनारायण (हेड कांस्टेबल), धर्मवीर (कांस्टेबल) और संजय कुमार (कांस्टेबल) शामिल थे।
पुलिस टीम ने आरोपी की तलाश में कई संभावित ठिकानों पर छापेमारी की। आखिरकार, 23 अगस्त को आरोपी नरेंद्र सिंह राठौड़, पुत्र विक्रम सिंह राठौड़, उम्र 28 साल, निवासी राठौड़ा का बास, जिला कोटपुतली-बहरोड़, राजस्थान को पकड़ लिया गया। इस मामले में पुलिस अब आरोपी से आगे की पूछताछ कर रही है।