Saturday, February 22, 2025
Homeदेशदिल्ली विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की ऐतिहासिक जीत, प्रधानमंत्री मोदी...

दिल्ली विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की ऐतिहासिक जीत, प्रधानमंत्री मोदी ने जताया आभार

नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव के परिणामों ने तस्वीर को लगभग साफ कर दिया है। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) दिल्ली में सरकार बनाने जा रही है, जहां पार्टी 47 सीटों पर आगे चल रही है। आम आदमी पार्टी (आप) 23 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है, जबकि कांग्रेस का खाता भी नहीं खुल सका। इस ऐतिहासिक जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर दिल्लीवासियों का आभार व्यक्त किया।

Advertisement's
Advertisement’s

पीएम मोदी का संदेश: ‘विकास जीता, सुशासन जीता’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर एक पोस्ट शेयर करते हुए कहा, “जनशक्ति सर्वोपरि! विकास जीता, सुशासन जीता… दिल्ली के अपने सभी भाई-बहनों को बीजेपी को ऐतिहासिक जीत दिलाने के लिए मेरा वंदन और अभिनंदन। आपने जो भरपूर आशीर्वाद और स्नेह दिया है, उसके लिए आप सभी का हृदय से बहुत-बहुत आभार।”

उन्होंने आगे कहा, “दिल्ली के चौतरफा विकास और यहां के लोगों का जीवन उत्तम बनाने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे, यह हमारी गारंटी है। इसके साथ ही हम यह भी सुनिश्चित करेंगे कि विकसित भारत के निर्माण में दिल्ली की अहम भूमिका हो। मुझे भाजपा के अपने सभी कार्यकर्ताओं पर बहुत गर्व है, जिन्होंने इस प्रचंड जनादेश के लिए दिन-रात एक कर दिया। अब हम और भी अधिक मजबूती से अपने दिल्लीवासियों की सेवा में समर्पित रहेंगे।”

Advertisement's
Advertisement’s

अमित शाह ने कहा, ‘यह अहंकार और अराजकता की हार है’

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बीजेपी की जीत को “झूठ के शासन का अंत” और “अहंकार और अराजकता की हार” बताया। उन्होंने कहा, “यह मोदी की गारंटी और मोदी जी के विकास के विजन पर दिल्लीवासियों के विश्वास की जीत है। इस प्रचंड जनादेश के लिए दिल्ली की जनता का दिल से आभार। मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा अपने सभी वादे पूरे कर दिल्ली को विश्व की नंबर 1 राजधानी बनाने के लिए संकल्पित है।”

जेपी नड्डा ने कहा, ‘आप-दा मुक्त दिल्ली’

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा, “आप-दा मुक्त दिल्ली! आज दिल्ली विधानसभा चुनाव के परिणाम में भारतीय जनता पार्टी की प्रचण्ड विजय पीएम मोदी के कुशल नेतृत्व में सेवा, सुशासन, गरीब कल्याण, अंत्योदय व विकासपरक नीतियों पर जनता – जनार्दन के अटूट समर्थन की जीत है। प्रत्येक बूथ पर अथक परिश्रम करने वाले भाजपा के हमारे कार्यकर्ताओं और प्रदेश नेतृत्व को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूं।”

राजनाथ सिंह ने बधाई दी, ‘विश्वसनीयता और विकास की राजनीति की जीत’

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में पार्टी की जीत को “विश्वसनीयता और विकास की राजनीति की जीत” करार दिया। उन्होंने कहा, “दिल्ली के विधानसभा चुनावों में भाजपा की जबरदस्त विजय प्रधानमंत्री पीएम मोदी के नेतृत्व और बीजेपी की नीतियों के प्रति विश्वास की जीत है। इस देश की जनता का भरोसा पीएम मोदी की विश्वसनीयता और भाजपा की सुशासन और विकास की राजनीति में है।”

- Advertisement -
समाचार झुन्झुनू 24 के व्हाट्सअप चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करें
- Advertisemen's -

Advertisement's

spot_img
Slide
Slide
previous arrow
next arrow
Shadow
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

- Advertisment -

Recent Comments

error: Content is protected !!