नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव का राजनीतिक दंगल सज चुका है, और इसके साथ ही राजनीतिक दलों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी तेज हो गया है। इसी क्रम में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पर तीखा हमला बोला है।
केजरीवाल पर “शीश महल” बनाने का आरोप
अमित शाह ने एक कार्यक्रम में बोलते हुए कहा कि अरविंद केजरीवाल जब राजनीति में आए थे, तब उन्होंने दावा किया था कि वे न सरकारी गाड़ी लेंगे और न ही सरकारी बंगला। लेकिन अब उन्होंने 50 हजार वर्ग फुट में फैले एक आलीशान आवास का निर्माण किया है, जिस पर दिल्ली के लोगों के 45 करोड़ रुपये खर्च किए गए। उन्होंने कहा, “दिल्लीवासियों की गाढ़ी कमाई से केजरीवाल ने अपने लिए शीश महल बनवाया है।”

जल संयंत्र पर 14 करोड़ रुपये खर्च
केंद्रीय गृहमंत्री ने आगे आरोप लगाया कि दिल्ली में पानी की आपूर्ति व्यवस्था में सुधार के लिए कोई ठोस योजना नहीं बनाई गई, लेकिन केजरीवाल ने अपने परिवार के चार सदस्यों के लिए जल संयंत्र पर 14 करोड़ रुपये खर्च कर दिए। उन्होंने सवाल किया, “केजरीवाल जी, आपको दिल्ली की जनता को इसका हिसाब देना होगा। वे आपसे जवाब मांग रहे हैं।”
मुख्यमंत्री आवास में करोड़ों रुपये के खर्च का दावा
अमित शाह ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री आवास में रहते हुए केजरीवाल ने डिजाइनर मार्बल पर 6 करोड़ रुपये, मोटर चालित पर्दों पर 6 करोड़ रुपये, स्वचालित दरवाजों पर 70 लाख रुपये, कालीनों पर 50 लाख रुपये और स्मार्ट टीवी पर 64 लाख रुपये खर्च किए। उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि केजरीवाल को दिल्ली के लोगों को अपने आलीशान आवास का दौरा कराने की अनुमति देनी चाहिए, ताकि वे देख सकें कि उनका मुख्यमंत्री किस प्रकार के घर में रह रहा है।