अंकित सक्सेना हत्याकांड: 7 मार्च, 2024 को दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट ने 2018 में हुए अंकित सक्सेना हत्याकांड मामले में बड़ा फैसला सुनाया। कोर्ट ने मामले से जुड़े तीनों दोषियों – मोहम्मद सलीम, अकबर अली और उसकी पत्नी शहनाज बेगम को उम्रकैद की सजा सुनाई। साथ ही, तीनों पर 50-50 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है।
हत्या की वजह
पुलिस के मुताबिक, अंकित की हत्या केवल इसलिए कर दी गई थी क्योंकि हत्यारे उसकी शादी रोकना चाहते थे। अंकित और उसकी महिला मित्र ने शादी करने का फैसला किया था, जिसके बाद लड़की के परिवार ने अंकित की हत्या कर दी।
घटनाक्रम
- 1 फरवरी 2018 को अंकित और उसकी महिला मित्र ने शादी करने का फैसला किया।
- महिला मित्र अपने माता-पिता को घर में बंद कर अंकित से मिलने निकली।
- अंकित टैगोर गार्डन मेट्रो स्टेशन पर महिला मित्र से मिलने वाला था, लेकिन वह वहां नहीं पहुंच पाया।
- लड़की के परिवार ने अंकित को चौराहे पर किसी से बात करते हुए देखा और उसके साथ मारपीट शुरू कर दी।
- जब अंकित ने अपनी मां को बचाने की कोशिश की तो लड़की के पिता ने उसे चाकू से गले में वार कर दिया।
- घटनास्थल पर ही अंकित की मौत हो गई।
कोर्ट का फैसला
तीस हजारी कोर्ट ने तीनों दोषियों को उम्रकैद की सजा सुनाई। कोर्ट ने कहा कि दोषियों की उम्र और आपराधिक रिकॉर्ड को देखते हुए उन्हें मौत की सजा नहीं दी जा रही है। जुर्माने की रकम अंकित के परिजनों को दी जाएगी।