नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में वायु प्रदूषण एक बार फिर खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, मंगलवार सुबह 7 बजे तक दिल्ली के प्रमुख इलाकों में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) अत्यंत खराब श्रेणी में दर्ज किया गया। दिल्ली के आनंद विहार में AQI 457, अलीपुर में 391, अशोक विहार में 418, चांदनी चौक में 317, द्वारका में 404, आईटीओ पर 343, जहांगीरपुरी में 440, लोधी रोड पर 320, और रोहिणी में 401 रहा।
वहीं, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के अन्य स्थानों में भी प्रदूषण का स्तर काफी बढ़ा हुआ है। गाजियाबाद के इंदिरापुरम में AQI 269, लोनी में 400, वसुंधरा में 353, और नोएडा सेक्टर 62 में 345 दर्ज किया गया। गुरुग्राम के सेक्टर 51 में AQI 283 और विकास सदन में 324 दर्ज किया गया।
हवा की धीमी गति से प्रदूषण में वृद्धि: गोपाल राय
दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि हवा की कम गति के कारण राजधानी में वायु प्रदूषण तेजी से बढ़ रहा है। उन्होंने सोमवार को कहा कि दिल्ली में धुंध की मोटी परत छाई रही, जिससे वायु गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ श्रेणी के उच्च स्तर पर पहुंच गई। राय ने बताया कि प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए सरकार सक्रियता से काम कर रही है। इसके लिए मंगलवार को दिल्ली सचिवालय में सभी संबंधित विभागों के साथ एक समीक्षा बैठक बुलाई गई है।
राय ने यह भी बताया कि इस बैठक में विंटर एक्शन प्लान के तहत विभागों द्वारा उठाए गए कदमों की समीक्षा की जाएगी। उन्होंने उम्मीद जताई कि केंद्र सरकार प्रदूषण से निपटने के लिए कृत्रिम वर्षा कराने के संबंध में जल्द ही कोई निर्णय लेगी। यदि ऐसा नहीं होता है, तो वह फिर से केंद्र से संपर्क करेंगे। राय ने बताया कि गत 23 अक्टूबर को उन्होंने केंद्र को पत्र लिखा था और इसके बाद केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में हुई वर्चुअल बैठक में भी इस मुद्दे को रखा गया था।
ग्रीन दिल्ली एप पर शिकायतों का समाधान
गोपाल राय ने जानकारी दी कि दिल्ली सरकार ने प्रदूषण से संबंधित ग्रीन दिल्ली एप पर आई लगभग 88 प्रतिशत शिकायतों का समाधान कर दिया है। एप के माध्यम से अब तक 81,418 शिकायतें प्राप्त हुई हैं, जिनमें से 71,558 से अधिक शिकायतों का निपटारा हो चुका है। यह एप लोगों को प्रदूषण संबंधी समस्याओं को सीधे रिपोर्ट करने और त्वरित समाधान प्राप्त करने की सुविधा देता है।
गुलाबी सर्दी का एहसास: तापमान में गिरावट
दिल्ली में ठंड ने धीरे-धीरे दस्तक देना शुरू कर दिया है। सोमवार सुबह दिल्लीवासियों को गुलाबी सर्दी का एहसास हुआ, जबकि दिन का तापमान सामान्य से थोड़ा अधिक रहा। मौसम विभाग के अनुसार, मंगलवार को आसमान साफ रहेगा और सुबह के समय धुंध छाई रह सकती है। अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।
सोमवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 32.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से दो डिग्री अधिक है, जबकि न्यूनतम तापमान 16.6 डिग्री सेल्सियस रहा। सबसे अधिक तापमान पीतमपुरा में 32.9 डिग्री और सबसे कम नरेला में 29 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। रिज एरिया में न्यूनतम तापमान 13.1 डिग्री और राजघाट के पास सबसे अधिक 19.4 डिग्री सेल्सियस रहा।