नई दिल्ली: दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर राजधानी में बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर केंद्र सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि दिल्ली में भय और असुरक्षा का माहौल है। महिलाओं में डर है और अपराधियों का बोलबाला बढ़ गया है।
दिल्ली में डर का माहौल: केजरीवाल
प्रेस कॉन्फ्रेंस में केजरीवाल ने दावा किया कि दिल्ली के व्यापारी लगातार फिरौती की धमकियों का सामना कर रहे हैं। उन्होंने कहा, “व्यवसायियों को धमकी भरी कॉल आ रही हैं। अगर वे मांग पूरी नहीं करते, तो उनके घर या दुकानों के बाहर फायरिंग होती है। गैंगस्टर्स धमकी भरी पर्चियां छोड़ जाते हैं।”
गैंगस्टर की धमकियां और विधायक की गिरफ्तारी
केजरीवाल ने बताया कि उनके विधायक नरेश बाल्यान को गैंगस्टर्स की धमकियों का सामना करना पड़ा। उन्होंने कहा, “2023 में विधायक ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि उनके बेटे को मारने की धमकी दी गई थी। कपिल सांगवान गैंग ने 30 से 40 बार धमकी दी। इसके बावजूद पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की और उल्टा विधायक को ही गिरफ्तार कर लिया।”
“हिम्मत है तो गैंगस्टर को गिरफ्तार करें”: केजरीवाल
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पर निशाना साधते हुए केजरीवाल ने कहा, “अगर आप में हिम्मत है, तो गैंगस्टर को गिरफ्तार करके दिखाइए। हमारे विधायक को गिरफ्तार करके क्या साबित करेंगे? दिल्ली में अपराध रोकने की जिम्मेदारी केंद्र की है, लेकिन वे हमारे विधायकों और नेताओं को निशाना बना रहे हैं।”
तिलक नगर की घटना पर बोले केजरीवाल
केजरीवाल ने कहा कि वे तिलक नगर जाएंगे, जहां हाल ही में दो व्यापारियों की दुकानों के बाहर फायरिंग की गई। उन्होंने कहा, “मैंने सोचा था कि मुद्दे उठाने पर अपराध पर लगाम लगेगी, लेकिन अमित शाह जी हमारे ही पीछे पड़ गए हैं।”
दिल्ली में कांग्रेस से गठबंधन से इनकार
प्रेस कॉन्फ्रेंस के अंत में केजरीवाल ने स्पष्ट किया कि दिल्ली में उनकी पार्टी कांग्रेस से किसी प्रकार का गठबंधन नहीं करेगी।