नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं और पुलिस का खौफ इन पर न के बराबर दिखाई दे रहा है। ताजा घटना में शराब तस्करों ने पुलिसकर्मी को गाड़ी से कुचल दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। बाहरी जिले के नांगलोई थाना इलाके में यह घटना घटित हुई, जब हरियाणा से अवैध शराब लेकर आ रहे आरोपित ने पुलिसकर्मी को अपनी कार से रौंद दिया।
ड्यूटी पर तैनात थे कॉन्स्टेबल संदीप, अस्पताल में तोड़ा दम
इस हादसे में घायल कॉन्स्टेबल संदीप को पहले सोनिया अस्पताल ले जाया गया और फिर पश्चिम विहार के बालाजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। संदीप 30 वर्ष के थे और 2018 बैच के थे। वह अपनी मां, पत्नी और 5 वर्षीय बेटे के साथ रहते थे। पुलिस ने घटना की प्राथमिकी दर्ज कर ली है और आरोपितों को पकड़ने के लिए छानबीन कर रही है।
घटना के दौरान सिविल ड्रेस में थे संदीप
बाहरी जिला पुलिस उपायुक्त जिम्मी चिरम ने जानकारी दी कि कॉन्स्टेबल संदीप शनिवार रात ढाई बजे नांगलोई इलाके में सिविल कपड़े पहनकर गश्त कर रहे थे। इलाके में चोरी की घटनाओं में वृद्धि को देखते हुए यह गश्त की जा रही थी। इसी दौरान बहादुरगढ़ की तरफ से आ रही एक वेगनआर कार को संदीप ने रुकने का इशारा किया। लेकिन कार चालक ने रुकने के बजाय उनकी बाइक को टक्कर मार दी और उन्हें करीब 10 मीटर तक घसीटते हुए एक अन्य वाहन से टकरा गया।
सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई घटना
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने इलाके के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली, जिसमें साफ दिखाई दिया कि कार चालक ने जानबूझकर संदीप को अपनी गाड़ी से टक्कर मारी और उन्हें घसीटते हुए ले गया। यह घटना पूरी तरह से सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है, जिससे पुलिस को अहम सुराग मिलने की उम्मीद है।
हरियाणा से दिल्ली में शराब तस्करी का बढ़ता मामला
दिल्ली में हरियाणा से अवैध शराब की तस्करी एक बड़ा मुद्दा बनता जा रहा है। हरियाणा से सटे कई इलाकों से शराब तस्कर रोजाना रात 2 बजे से तड़के 4:30 बजे के बीच अपनी गाड़ियां लेकर दिल्ली में प्रवेश करते हैं। ढांसा-नजफगढ़ रोड, रोहतक-मुंडका रोड, सिंघु बॉर्डर बाईपास रोड जैसे मार्ग तस्करी के प्रमुख रास्ते माने जाते हैं। ये तस्कर पुलिस की पकड़ से बचने के लिए तेज रफ्तार में अपनी गाड़ियों को दौड़ाते हैं और अक्सर चेकिंग से बच निकलते हैं।