नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के शाहदरा जिले के ओल्ड गोविंदपुरा क्षेत्र में मंगलवार देर रात एक मकान में अचानक भीषण आग लग गई, जिसमें दो लोगों की जान चली गई और दो अन्य गंभीर रूप से झुलस गए। घटना रात करीब 8:46 बजे की है, जब स्थानीय लोगों ने आग लगने की सूचना दमकल विभाग को दी।
फायर विभाग ने तत्परता दिखाते हुए मौके पर 9 दमकल वाहन रवाना किए। आग को नियंत्रित करने में कुछ घंटे लगे। दमकल अधिकारी दीपक हुड्डा ने बताया कि उन्हें आग लगने की सूचना मिलने के तुरंत बाद दमकल की टीमें घटनास्थल पर पहुंचीं और राहत कार्य शुरू कर दिया गया। आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया है, हालांकि इसकी वजह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाई है।
शाहदरा के डीसीपी प्रशांत गौतम ने जानकारी दी कि ओल्ड गोविंदपुरा की एक संकरी गली में स्थित घर में अचानक आग भड़क उठी। घर में मौजूद दस लोगों में से छह को सुरक्षित निकाल लिया गया, जबकि चार लोगों को तत्काल नजदीकी डॉ. हेडगेवार अस्पताल भेजा गया। अस्पताल पहुंचने पर दो लोगों तनवीर और नुसरत को मृत घोषित कर दिया गया। घायलों में फैसल और आसिफ शामिल हैं, जिनका इलाज जारी है।
पुलिस और दमकल विभाग की संयुक्त टीम ने घटनास्थल की जांच शुरू कर दी है। प्राथमिक जांच में आग लगने के कारणों का कोई स्पष्ट संकेत नहीं मिला है। हालांकि माना जा रहा है कि बिजली के शॉर्ट सर्किट या सिलेंडर लीक जैसी कोई तकनीकी खामी आग का कारण हो सकती है, लेकिन जांच के बाद ही वास्तविक वजह स्पष्ट हो पाएगी।
घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल रहा। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस बल तैनात किया गया। आसपास के लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि इलाके में संकरी गलियों और अव्यवस्थित बिजली लाइन की स्थिति में सुधार किया जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।
इस हादसे ने एक बार फिर दिल्ली की रिहायशी कॉलोनियों में सुरक्षा मानकों की कमी को उजागर किया है। नगर निगम और फायर डिपार्टमेंट पर सवाल उठ रहे हैं कि आखिर संकरी गलियों और घनी आबादी वाले क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्थाओं की समीक्षा कब की जाएगी।