चिड़ावा (झुंझुनूं): शहर के पिलानी रोड पर शनिवार शाम चार बजे उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो अचानक अनियंत्रित होकर बिजली के पोल से टकरा गई। हादसा इतना भीषण था कि पोल धराशाई हो गया और 11 हजार वोल्ट की हाई टेंशन लाइन के तार टूटकर जमीन पर गिर गए। स्कॉर्पियो भी पोल के टकराने से क्षतिग्रस्त हो गई। हालांकि, गनीमत रही कि किसी व्यक्ति की जान नहीं गई और बड़ा हादसा टल गया।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि स्कॉर्पियो काफी तेज गति में थी और चालक नियंत्रण खो बैठा। जैसे ही टक्कर हुई, चालक गाड़ी छोड़कर मौके से भाग गया। सूचना मिलते ही चिड़ावा थाना से एसआई ताराचंद यादव, सूचना अधिकारी महेंद्र यादव, कांस्टेबल मुकेश कुमार और चालक जोगेंद्र बराला मौके पर पहुंचे।
बिजली सप्लाई बाधित होने पर विभाग की एफआरटी टीम में शामिल सचिन, प्रदीप पायल, लालसिंह और रविन्द्र सिंह ने तुरंत मौके पर पहुंचकर मरम्मत कार्य शुरू किया। बिजली विभाग ने क्षतिग्रस्त पोल को बदलने की कार्रवाई आरंभ कर दी है। स्कॉर्पियो को पुलिस ने क्रेन की मदद से थाने पहुंचाया।
11 हजार वोल्ट के तार टूटने से आसपास के इलाके में करंट फैलने का खतरा था, लेकिन समय रहते स्थिति संभाल ली गई। अगर करंट दौड़ते तारों की चपेट में कोई आता तो बड़ी जन हानि हो सकती थी। स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली।