चिड़ावा, 10 अप्रैल 2025: चिड़ावा में बुधवार देर रात मंड्रेला मोड़ तिराहे पर एक कार को पीछे से आ रही तेज रफ्तार दूसरी का ने जबरदस्त टक्कर मार दी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रात्रि 9 बजे करीब पिलानी रोड़, मंड्रेला मोड़ पर ही रहने वाले संदीप कुमार अपनी टाटा पंच कार से घर जा रहे थे। जैसे ही संदीप कुमार मंड्रेला रोड़ से पिलानी रोड़ पर मुड़ने लगे तभी पीछे से तेज गति से आ रही किया कार ने जोरदार टक्कर मार दी।

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि संदीप कुमार की कार टर्न लेने के बजाय रोड़ पार करके दूसरी तरफ चली गई। पीछे से टकराने वाली किया कार का आगे का हिस्सा पूरी तरह से डैमेज हो गया। गनिमत यह रही कि टक्कर लगने से किया कार के एयर बैग खुल गए तथा किसी तरह कि कोई जनहानी नहीं हुई।
हादसे के बाद मौके पर लोग जमा हो गए। मौसम खराब हो जाने व बिजली गुल हो जाने से मौके का फायदा उठाकर किया कार चालक व दो अन्य सवार घटनास्थल से फरार हो गए।

Advertisement’s
हादसे की सूचना पर चिड़ावा पुलिस थाने से हेड कांस्टेबल मंजू व हेड कांस्टेबल अमित सिहाग मौके पर पहुंचे। पुलिस ने फरार कार चालकों को ढूंढने की भी कोशिश की। किया कार को क्रेन के द्वारा थाने ले जा कर जब्त कर लिया गया।