सूरजगढ़, 9 अगस्त 2024: पिछले सप्ताह भर से जिलेभर में चल रही मुसलाधार बारिश से आमजन को गर्मी से राहत मिली है। किसानों को फसल में फायदा मिला है तो वहीं दूसरी तरफ सूरजगढ़ शहर के वार्ड नंबर 10 में तेज बारिश होने से वहां पर पहले से जमा गंदा पानी और कचरे का ढेर बारिश के साथ ही लोगों के घरों में घुस गया और आसपास के कई मोहल्लों में बाढ़ जैसे हालात बन गए। ऐसे में लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो गया और स्कूली बच्चों को स्कूल जाने की चिंता सताने लगी।
शहर के वार्ड नंबर 10 के रहने वाले डॉक्टर गणेश चेतीवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान का सूरजगढ़ नगरपालिका पर कोई ध्यान नहीं है और नियमों की धज्जियां उड़ा रही नगरपालिका सफाई व्यवस्था को सिर्फ कागजी कार्रवाई में ही पूरा करती है बल्कि उसे धरातल पर नही उतारती हैं। वार्ड नंबर 10 सहित आसपास के कई मोहल्लों में गंदे पानी और कचरे का ढेर लोगों के घरों में घुसने से बदबू से भी परेशान और बाहर निकलना मुश्किल हो रहा है और बीमारी होने का डर भी लोगों को सता रहा है। जिसके चलते काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। ऐसे में साफ होता है की बारिश के मौसम से पहले नगरपालिका ने साफ सफाई और कूड़ा गंदगी आदि को नही उठाया।
तस्वीरें देखें…
चेतीवाल ने कहा की कई घरों में बाढ़ का पानी घुसने से बड़ी दुर्घटना होने की संभावना जताई जा रही है। 6 हरिजन मोहल्ले सहित आमजन पीड़ित हो चुके हैं और प्रशासन को कई बार अवगत कराया जा चुका है मगर अभी तक कोई सुध लेने वाला नही है, वार्ड नंबर 10 में खटीक, हरिजन, धानक, नायक आदि जातियों के लोग निवास करते हैं।
अधिकारियों को पहले भी करा चुके इस समस्या से अवगत: पिछले 6 माह से यहां के वार्डवासी सहित पैदल जाने वाले , मोटरसाइकिल पर जाने वाले और विभिन्न प्रकार के वाहनों सहित दिनभर सैकड़ों लोगों का आना जाना है और मोहल्ले के सभी स्कूली बच्चे भी इस गंदे पानी से मजबूर होकर यहां से निकलते हैं।
सफाई व्यवस्था अभाव के कारण गंदे पानी का निकास वही जमा हो जाता है।
नगरपालिका पर आरोप
डॉक्टर गणेश चेतीवाल और वार्डवासियों ने सूरजगढ़ नगरपालिका पर आरोप लगाते हुए बताया कि नगरपालिका द्वारा जानबूझकर हल्की मोटर लगाई जाती है जो आए दिन खराब हो जाती है। जिसका कारण प्रबंधन द्वारा रखरखाव नही करने और लापरवाही बरतने की कमी को दर्शाता है। जिस कारण यहां की जनता को आज इतनी बड़ी लापरवाही का सामना करना पड़ा है।
चेतीवाल ने बताया की चोगानन माता मंदिर के पास ही जलदाय विभाग का समर्सिबल कुआ भी है जिसका परिसर आए दिन गंदे पानी से भरता है।
किनको करवाया समस्या से अवगत
इन सभी समस्याओं को लेकर कई बार संबंधित विभाग को अवगत कराया जा चुका है और उच्च स्तरीय अधिकारियों को भी शिकायत करने के बाद भी कोई स्थाई समाधान नहीं निकला। किसी भी प्रकार की अनहोनी होने पर संबंधित विभाग की जिम्मेदारी होगी।
समाधान नहीं हुआ तो आगे क्या होगा
घरों के अंदर बारिश और गंदे पानी के साथ बदबू से परेशान आक्रोशित वार्डवासी जल्दी ही सूरजगढ़ नगरपालिका का घेराव करेंगे और अनिश्चित कालीन हड़ताल पर बैठेंगे।
आपकी जानकारी के लिए
पूर्व में जिला कलेक्टर चिन्मयी गोपाल ने संबंधित अधिकारियों की बैठक लेते हुए कहा था की मानसून का जोर जारी है। ऐसे में लेकर मानसून की तैयारी में अभी से जुट जाएं। बारिश को लेकर मानसून की तैयारियों की पोल खुल चुकी है।
विरोध प्रदर्शन में ये रहे शामिल
मोहनलाल बड़गुर्जर, हजारीलाल बडसीवाल, मुंशीराम बड़सीवाल, रामसिंह चेतीवाल, सुरेश बड़गुर्जर, जगदीश प्रसाद सोलंकी, माडूराम सोलंकी, अनिल चावला, गुलझारी लाल चावला सहित आसपास के वार्डवासी मोजूद रहे।