चिड़ावा: आस्था, परंपरा और समाजसेवा की मिसाल उस समय देखने को मिली, जब समाजसेवी प्रेमलता कटेवा ने तेजाजी मंदिर क्यामसर के निर्माण कार्य में एक कक्ष निर्माण की घोषणा की। यह घोषणा राष्ट्रीय जाट महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. विरेन्द्र क्यामसरिया की उपस्थिति में की गई, जिसे तेजा भक्तों और सामाजिक संगठनों ने सराहनीय कदम बताया।
राष्ट्रीय जाट महासंघ महिला मोर्चा की मौजूदगी में हुई घोषणा
यह घोषणा झुंझुनूं स्थित रोड नंबर तीन, पंचदेव मंदिर के पास प्रेमलता कटेवा के निज निवास पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान की गई। कार्यक्रम में राष्ट्रीय जाट महासंघ महिला मोर्चा की जिला व ब्लॉक स्तरीय पदाधिकारी मौजूद रहीं। एक कक्ष निर्माण की घोषणा को तेजाजी महाराज के प्रति आस्था और सामाजिक दायित्व के रूप में देखा जा रहा है।
महिला मोर्चा ने किया सम्मान, फूलमालाओं से स्वागत
घोषणा के बाद महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष संतोष चौधरी के नेतृत्व में प्रेमलता कटेवा का फूलमाला पहनाकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर महिला मोर्चा की पदाधिकारियों ने उनके योगदान को प्रेरणादायी बताते हुए कहा कि ऐसे कार्य समाज में सकारात्मक संदेश देते हैं और धार्मिक स्थलों के विकास में जनभागीदारी को मजबूत करते हैं।
तेजाजी मंदिर क्यामसर: 165 फीट ऊंचा शिखर, 5 बीघा भूमि पर होगा भव्य निर्माण
कार्यक्रम के दौरान जानकारी दी गई कि क्यामसर गांव में 5 बीघा भूमि पर तेजाजी मंदिर का भव्य निर्माण प्रस्तावित है, जिसमें 165 फीट ऊंचा शिखर बनाया जाएगा। इस महत्वाकांक्षी परियोजना में समाजसेवियों और भामाशाहों का सहयोग लगातार मिल रहा है। प्रेमलता कटेवा द्वारा कक्ष निर्माण की घोषणा को इसी कड़ी का अहम हिस्सा माना जा रहा है।
समाजसेवियों और संगठन पदाधिकारियों ने की सराहना
इस अवसर पर जिला सलाहकार सुमन कटेवा, ब्लॉक अध्यक्ष रेणु कस्वां, जिला उपाध्यक्ष शरबती कस्वां, ब्लॉक महासचिव सपना बाबल, किताब देवी, युवा तेजा सेना ब्लॉक अध्यक्ष प्रदीप महला और संगठन महासचिव सचिन बुडानिया सहित अन्य पदाधिकारियों ने प्रेमलता कटेवा के योगदान की सराहना की। सभी ने एक स्वर में कहा कि ऐसे सहयोग से धार्मिक और सांस्कृतिक धरोहरों का संरक्षण संभव हो पाता है।





