केन विलियमसन तीसरी बार पिता बनने वाले हैं: केन विलियमसन एक बार फिर पिता बनने को तैयार हैं. विलियमसन के घर तीसरी बार किलकारियां गूंजने वाली हैं. न्यूज़ीलैंड के व्हाइट बॉल कैप्टन तीसरी बार पिता बनने वाले हैं. पिता बनने के चलते विलियमसन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाली तीन मैचों की टी20 सीरीज़ मिस कर सकते हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, विलियमसन की पत्नी तीसरे बच्चे के साथ प्रेग्नेंट हैं. विलियमसन इन दिनों दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट सीरीज़ में न्यूज़ीलैंड का हिस्सा हैं. लेकिन इसके बाद 21 फरवरी से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाली तीन मैचों की टी20 सीरीज़ वो मिस कर सकते हैं.
बता दें कि दिनों दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जारी दो मैचों की टेस्ट सीरीज़ के ज़रिए विलियमसन ने क्रिकेट के मैदान पर वापसी की. इससे पहले जनवरी में पाकिस्तान के खिलाफ खेली गई पांच मैचों की टी20 सीरीज़ के आखिरी तीन मैचों से वो हैमस्ट्रिंग इंजरी के चलते बाहर हो गए थे.
अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट में लगाए दो शतक
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ माउंट माउंगानुई में खेले गए पहले टेस्ट में विलियमसन ने दो शतक लगा दिए. मुकाबले की पहली पारी में उन्होंने 16 चौकों की मदद से 118 और दूसरी पारी में 12 चौके और 1 छक्के की मदद से 109 रन स्कोर किए थे. इन दो शतकों के साथ उन्होंने टेस्ट में 31 शतक पूरे कर लिए. विलियमसन न्यूज़ीलैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट में 31 शतक लगाने वाले पहले क्रिकेटर बने थे.
अब तक ऐसा रहा करियर
विलियमसन अब तक अपने करियर में 97 टेस्ट, 165 वनडे और 89 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेल चुके हैं. टेस्ट की 170 पारियों में उन्होंने 55.13 की औसत से 8490, वनडे की 157 पारियों में 48.3 की औसत से 6811 और टी20 इंटरनेशनल की 87 पारियों में 33.51 की औसत और 123.52 के स्ट्राइक रेट से 2547 रन बना लिए हैं.