Thursday, August 7, 2025
Homeराजस्थानतिजारा चुनाव परिणाम लाइव बाबा बालक नाथ इमरान खान राजस्थान अलवर मतगणना

तिजारा चुनाव परिणाम लाइव बाबा बालक नाथ इमरान खान राजस्थान अलवर मतगणना

राजस्थान की सभी विधानसभा सीटों पर मतगणना शुरू हो चुकी है। राजस्थान में किसकी सरकार बनेगी, जितनी दिलचस्पी लोगों में इस बात को जानने की है उतनी ही निगाहें तिजारा विधानसभा चुनाव परिणाम पर भी टिकी हैं। तिजारा में बाबा बालकनाथ और इमरान खान के बीच मुकाबला है। राजस्थान के योगी कहे जाने वाले बाबा बालकनाथ को लेकर चर्चा है कि यदि भाजपा को बहुमत मिलता है तो वह मुख्यमंत्री की दौड़ में भी शामिल हो सकते हैं।

तिजारा मतगणना LIVE UPDATES

1:41- फिर बढ़त बना रहे बालकनाथ। 14वें राउंड की गिनती के बाद वह 6420 वोट से आगे हैं। बालकनाथ को 76100 वोट मिले हैं। इमरान खान को 69680 वोट हासिल हो चुके हैं।

1:21 PM- 12वें राउंड की गिनती के बाद बाबा बालकनाथ 4807 वोट से आगे हैं। बाबा बालकनाथ को 64579 वोट मिले हैं। इमरान खान 59772 वोट हासिल कर चुके हैं।

12:55 PM- 11वें राउंड की गिनती के बाद बाबा बालकनाथ और इमरान खान के बीच अंतर बेहद कम रह गया है। इमरान खान अब महज 2836 वोट से पीछे हैं। महंत बालक नाथ को अब तक 58439 वोट मिले हैं। इमरान खान 55603 वोट हासिल कर चुके हैं। अभी 9 राउंड की गिनती बाकी है।

12:40 PM- तिजारा में मुकाबला दिलचस्प हो चुका है। शुरुआती में 3-4 घंटे तक बहुत पीछे छूट चुके इमरान खान अब बाबा बालकनाथ को टक्कर दे रहे हैं। महंत बालकनाथ को अब तक 54449 वोट मिले हैं। इमरान खान को 49504 वोट मिल चुके हैं। वह अब महज 4945 वोट से पीछे हैं।

11:35- Tijara Election Result: तिजारा में 6 राउंड की काउंटिंग हो चुकी है। महंत बालकनाथ को अब तक 41642 वोट से आगे चल रहे हैं। इमरान खान ने भी कुछ रफ्तार पकड़ी है। उन्हें 20318 वोट मिले हैं।

10:45- दूसरे राउंड के बाद महंत बालकनाथ की बढ़त 13 हजार से अधिक वोट की हो चुकी है। बाबा बालकनाथ को 16330 वोट मिले हैं। इमरान खान को महज 2648 वोट ही मिले हैं।

9:55- पहले राउंड में बाबा बालकनाथ ने बड़ी बढ़त बनाई। बाबा बालक नाथ को 8364 वोट मिल चुके हैं। इमरान खान को महज 928 वोट मिले हैं।

8:20- शुरुआती रुझानों में बाबा बालकनाथ आगे चल रहे हैं। हालांकि, अभी पोस्टल बैलेट की गिनती चल रही है और रुझाने बेहद शुरुआती हैं।

8: 15- राजस्थान में सभी 199 सीटों पर वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है। तिजारा सीट के पोस्टल बैलेट की गिनती भी शुरू हो चुकी है। कुछ ही देर में रुझान आएंगे।

अलवर से सांसद हैं बालकनाथ

तिजारा सीट से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार बाबा बालकनाथ मौजूदा समय में अलवर लोकसभा सीट से सांसद हैं। पार्टी ने उन्हें अब उन्हें विधानसभा चुनाव में उतारा है। भगवाधारी बाबा बालकनाथ भी यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तरह नाथ संप्रदाय के मठ के महंत हैं। रोहतक स्थित बाबा मस्तनाथ मठ के महंत और अलवर के सांसद के रूप में उनकी अच्छी लोकप्रियता है। वह अपने आक्रामक तेवर और हिंदूवादी अजेंडे को लेकर भी सुर्खियों में रहते हैं। उनका जन्म 16 अप्रैल 1984 को अलवर के कोहराना गांव में हुआ था। 6 साल की उम्र में घर छोड़ देने वाले बालकनाथ संन्यासी हैं और अब राजस्थान की राजनीति में उनका बड़ा कद है।

कौन हैं इमरान खान

मिश्रित आबादी वाली सीट पर कांग्रेस पार्टी ने बाबा बालकनाथ के सामने मुस्लिम नेता इमरान खान को उम्मीदवार बनाया है। इमरान खान को पहले बसपा ने अपना उम्मीदवार बनाया था, लेकिन फिर कांग्रेस ने भी उन्हें टिकट देने का ऐलान कर दिया। इमरान खान भिवाड़ी के खिदरपुर के रहने वाला हैं। इमरान खान का सिविल कॉट्रैक्ट का बड़ा काम है। वह लंबे समय से राजनीति में भी सक्रिय हैं। इमरान खान और बाबा बालकनाथ का मुकाबला 2019 लोकसभा चुनाव में भी हो चुका है। तब वह बसपा के टिकट पर लड़े थे और हार का सामना करना पड़ा था।

स्त्रोत – Live Hindustan न्यूज़

- Advertisement -
समाचार झुन्झुनू 24 के व्हाट्सअप चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करें
- Advertisemen's -

Advertisement's

spot_img
Slide
Slide
previous arrow
next arrow
Shadow
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

- Advertisment -

Recent Comments

error: Content is protected !!