Sunday, April 6, 2025
Homeझुन्झुनूतंवरावाटी राजपूत समाज ने गांवड़ी में हर्षोल्लास व परम्परागत तरीके से मनाया...

तंवरावाटी राजपूत समाज ने गांवड़ी में हर्षोल्लास व परम्परागत तरीके से मनाया दशहरा | रघुवीर सिंह तंवर भूदोली ने किया चुनाव लड़ने का ऐलान

नीमकाथाना(अमित अग्रवाल)।

क्षेत्र के तंवरावाटी राजपूत समाज ने मंगलवार को ग्राम बल्लमदासपुरा में परम्परागत रूप से दशहरा पर्व बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया। तंवरावाटी राजपूत समाज की ग्राम इकाई गांवड़ी के तत्वाधान में मनाए गए दशहरा पर्व के मुख्य अतिथि रघुवीर सिंह तंवर भूदोली रहे।

समाज के गणमान्य लोगों ने रघुवीर सिंह तंवर भूदोली को साफा व माला पहनाकर सम्मान प्रदान किया। समारोह में समाज की प्रतिभाओं को प्रशस्ति देकर सम्मानित किया गया तथा हर वर्ष की तरह शस्त्र पूजा भी की गई।

रघुवीर सिंह तंवर भूदोली लड़ेंगे विधानसभा चुनाव

पर्व को सम्बोधित करते हुए रघुवीर सिंह तंवर भूदोली ने कहा कि उनके पास जयपुर में शिक्षा व स्वास्थ्य सेवा का कार्य है, जो अब अपने बेटों को सौंप कर मैं आपको वचन देता हूं कि अपना बचा हुआ समय तन-मन-धन से आजीवन नीमकाथाना की जनता की सेवा करूंगा। उन्होंने कहा कि नीमकाथाना को लोगों ने ईस्ट इंडिया कंपनी की तरह बना रखा है, जो अब नहीं चलेगा। सभा में मौजूद सैकड़ो समाज बन्धुओं ने तंवर से चुनाव लड़ने का आग्रह किया। भूदोली ने समाज बन्धुओं के आग्रह को स्वीकार करते हुए कहा कि आपके समर्थन प्यार और जोश को देखते हुए मैनें निर्णय ले लिया है, अब चुनाव जरूर लड़ेगें।

समारोह को सम्बोधित करते हुए राजस्थान राज्य के तंवर राजपूत समाज के अध्यक्ष डॉ. शिवराज सिंह तंवर ने अध्यात्मिक शक्ति के बारे में जानकारी दी, और तंवरों को संगठित होकर हुंकार भरने की बात कही। वीरचक्र जयराम सिंह डाबला ने भी सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि लोकतंत्र में एक मत का भी महत्व होता है और इस बार तंवरावाटी राजपूत समाज अपने वोटों की पॉवर दिखायेगा।

ये रहे मौजूद


समारोह में पूर्व अध्यक्ष देवी सिंह, गांवड़ी सरपंच शेर सिंह, कुरबड़ा सरपंच लक्ष्मण सिंह तंवर, ग्राम भगेगा सरपंच जय सिंह भगोट, तंवरावादी राजपूत समाज के पूर्व अध्यक्ष एवं पंचायत समिति सदस्य भूपेन्द्र सिंह, प्रहलाद सिंह, पेप सिंह, ओमवीर सिंह जीलो, टिंकू सिंह, छाछरो योद्धा मदन सिंह तंवर, नीमकाथाना पूर्व सैनिक संगठन के दिलीप सिंह तंवर आदि सैंकड़ो लोग मौजूद रहे। मंच संचालन सुमेर सिंह तंवर डाबला ने किया।

- Advertisement -
समाचार झुन्झुनू 24 के व्हाट्सअप चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करें
- Advertisemen's -

Advertisement's

spot_img
previous arrow
next arrow
Shadow
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

- Advertisment -

Recent Comments

error: Content is protected !!

Chat Now

05:25