सैंटो डोमिंगो: राजधानी सैंटो डोमिंगो स्थित प्रसिद्ध जेट सेट नाइटक्लब में एक म्यूजिकल कार्यक्रम के दौरान छत ढह जाने से कम से कम 66 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। इस हादसे में कई अन्य गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिनमें दो पूर्व मेजर लीग बेसबॉल खिलाड़ी भी शामिल हैं। यह हादसा स्थानीय समय के अनुसार रात 1 बजे के आसपास हुआ, जब क्लब में करीब 300 लोग मौजूद थे।

म्यूजिकल इवेंट के दौरान हुआ हादसा
घटना के वक्त मंच पर देश के चर्चित संगीतकार रूबी पेरेज अपने ऑर्केस्ट्रा के साथ प्रस्तुति दे रहे थे। तभी अचानक मंच के पीछे से कुछ गिरने की आवाज आई और झूमर के साथ पूरी छत ध्वस्त होकर नीचे आ गिरी।
घटनास्थल पर मौजूद एक दर्शक द्वारा रिकॉर्ड किए गए वीडियो में हादसे का वीभत्स दृश्य कैद हुआ, जिसमें चीख-पुकार के बीच मंच और छत गिरते नजर आए। वीडियो के अंत में पूरी स्क्रीन काली हो जाती है और सिर्फ इंसानों की चीखें सुनाई देती हैं।
बचाव कार्य अभी भी जारी, 155 लोग अस्पताल में भर्ती
इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर के निदेशक जुआन मैनुएल मेंडेज ने जानकारी दी कि 155 लोगों को अस्पतालों में भर्ती कराया गया है और कुछ की हालत नाजुक बनी हुई है। हादसे के तुरंत बाद 22 सरकारी एजेंसियों के सैकड़ों कर्मचारी मौके पर राहत और बचाव कार्य में जुट गए। बचावकर्मी अब भी मलबे में जीवित लोगों की तलाश में लगे हैं।
पेरेज की बेटी ने स्थानीय मीडिया को बताया कि उनके पिता इस हादसे में चमत्कारिक रूप से बच गए, जब उन्हें मलबे के नीचे गाते हुए पाया गया। उन्होंने बताया, “वे गा रहे थे ताकि उनकी आवाज सुनी जा सके और बचावकर्मी उन्हें ढूंढ पाएं।“

बेसबॉल जगत में शोक की लहर
इस हादसे में पूर्व मेजर लीग बेसबॉल खिलाड़ी ऑक्टावियो डोटेल और टोनी ब्लैंको की मृत्यु हो गई।
ऑक्टावियो डोटेल, जिन्हें मलबे से जीवित बाहर निकाला गया था, अस्पताल पहुंचने से पहले दम तोड़ बैठे।
उनकी बेसबॉल अकादमी ने एक बयान जारी कर उनके निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया और कहा कि “डोटेल एक प्रेरणास्रोत थे, जो हमेशा युवाओं के लिए उदाहरण बने रहेंगे।“