चिड़ावा: चिड़ावा के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. सुभाष भारद्वाज को उनकी उत्कृष्ट सेवाओं और चिकित्सकीय दक्षता के लिए ऑल इंडिया बाल रोग विशेषज्ञ एसोसिएशन द्वारा लाइफ अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया। यह सम्मान आमतौर पर मेडिकल कॉलेजों के प्रिंसिपल श्रेणी के चिकित्सकों को दिया जाता है, लेकिन डॉ. भारद्वाज की अद्वितीय सेवाओं को देखते हुए उन्हें इस प्रतिष्ठित पुरस्कार से नवाजा गया है।
चिड़ावा के लिए गर्व का क्षण
डॉ. भारद्वाज को यह सम्मान मिलने पर चिड़ावा शहर में गर्व और प्रसन्नता का माहौल है। उनका यह सम्मान शहर के लिए एक बड़ी उपलब्धि के रूप में देखा जा रहा है।
सामाजिक कार्यकर्ताओं ने दी बधाई
डॉ. भारद्वाज की इस उपलब्धि पर शहर के सामाजिक कार्यकर्ताओं ने अस्पताल पहुंचकर उन्हें बधाई दी और उनके योगदान की सराहना की। बधाई देने वालों में विक्रम सिंह, राकेश सोनी, तेजप्रकाश सोनी, सुमित केडिया, मुकेश सैनी, मेहर कटारिया, देवेश कुमार और कर्मपाल प्रमुख रूप से शामिल रहे।
समाज और चिकित्सा क्षेत्र में योगदान
डॉ. सुभाष भारद्वाज ने अपने लंबे चिकित्सा करियर में न केवल चिड़ावा बल्कि आसपास के क्षेत्रों में भी स्वास्थ्य सेवाओं के माध्यम से अहम योगदान दिया है। उनकी सेवाओं ने हजारों बच्चों और परिवारों को लाभान्वित किया है।
डॉ. भारद्वाज को यह पुरस्कार मिलना न केवल चिकित्सा जगत बल्कि पूरे चिड़ावा क्षेत्र के लिए गर्व और प्रेरणा का विषय है।