झुंझुनूं: डॉ. राजकुमार डांगी को फिर से सीएमएचओ का कार्यभार सौंप दिया गया है। 22 मार्च को सरकार द्वारा डॉक्टर छोटेलाल गुर्जर को सीएमएचओ बनाया गया था, जिसके खिलाफ डॉ. राजकुमार ने राजस्थान हाईकोर्ट में अपील की थी। हाईकोर्ट ने डॉ. डांगी के पक्ष में फैसला सुनाते हुए उन्हें सीएमएचओ पद पर बरकरार रखा था।

लेकिन, सरकार ने 22 मार्च को ही डॉक्टर छोटेलाल गुर्जर को डीडीओ पावर सौंपकर उन्हें सीएमएचओ का कामकाज देखने का आदेश दिया था। मंगलवार को निदेशक जन स्वास्थ्य ने एक आदेश जारी कर डॉक्टर छोटेलाल गुर्जर को दिए गए डीडीओ पावर के आदेश को वापस ले लिया है।
इसके साथ ही यह भी स्पष्ट कर दिया गया है कि डॉक्टर राजकुमार डांगी ही सीएमएचओ पद पर बने रहेंगे। डॉक्टर डांगी ने कहा कि वे कोर्ट और सरकार के आदेशों का पालन करते हुए अपने कामों को पूरी ईमानदारी से करते रहेंगे।