चिड़ावा: क्षेत्र की ग्राम पंचायत नारी के डेडाराम की ढाणी स्थित अकड़वाला हनुमान मंदिर में रविवार शाम एक अद्भुत दृश्य देखने को मिला। मंदिर परिसर में स्थित पंचमुखी शिवलिंग पर एक काले नाग को लिपटा देखकर ग्रामीण चकित रह गए। स्थानीय लोगों ने इसे भगवान शिव के प्रत्यक्ष स्वरूप के रूप में देखा और श्रद्धा भाव से नाग देवता को दूध पिलाकर पूजा अर्चना की। ग्रामीणों ने नाग देवता से प्रार्थना करते हुए मन्नतें मांगी और आश्वासन दिया कि अगले दिन सावन के तीसरे सोमवार को कलश यात्रा निकालकर शिवलिंग पर जलाभिषेक करेंगे। कुछ समय बाद नाग मंदिर से बाहर निकलकर अंतर्ध्यान हो गया।
सोमवार सुबह गांव की महिलाओं ने उपवास रखकर भगवान शिव के प्रति आस्था प्रकट की। लगभग तीन किलोमीटर लंबी पदयात्रा के रूप में भव्य कलश यात्रा निकाली गई। यात्रा की शुरुआत अकड़वाला हनुमान मंदिर से हुई, जो नारी गांव होते हुए पंचमुखी शिवलिंग तक पहुंची। डीजे पर भजन-कीर्तन के साथ चल रही इस यात्रा में महिला श्रद्धालुओं के साथ युवाओं ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया।
कलश यात्रा के मार्ग पर ग्रामवासियों ने जगह-जगह पुष्प वर्षा कर श्रद्धापूर्वक स्वागत किया। शिवलिंग पर जलाभिषेक कर शिव भक्तों ने भगवान से अपनी मनोकामनाएं पूर्ण होने की प्रार्थना की। आयोजन में रामवीर लमोरिया, लिलाधर लमोरिया (पूर्व आर्मी कमांडो), रविपाल, बजरंग राव, विक्रम लमोरिया, भवानिपाल लमोरिया, पंकज राव, सुरेश लमोरिया और हजारीलाल लमोरिया ने विशेष सहयोग दिया।
कार्यक्रम के अंत में श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया गया। पहली बार आयोजित इस कलश यात्रा ने गांव में धार्मिक एकता, भक्ति और सामाजिक समरसता का संदेश दिया। श्रद्धालुओं ने इस अनुभव को दिव्य और अविस्मरणीय बताया।