पिलानी: लगभग ढाई माह पूर्व 25 सितंबर को पिलानी के डुलानिया गांव में जिस सड़क का उद्घाटन कर पिलानी विधायक पितराम सिंह काला विवादों में घिर गए थे, उसी सड़क का आज भाजपा नेता राजेश दहिया ने शिलान्यास किया है।
पिलानी पंचायत समिति क्षेत्र की डुलानिया ग्राम पंचायत में डुलानिया बस स्टैंड से नाथाना जोहड़ प्राथमिक विद्यालय तक 2.5 किलोमीटर तक की मिसिंग लिंक रोड़ का आज शिलान्यास किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भाजपा नेता राजेश दहिया ने विधिवत नारियल नारियल पधार कर इस रोड का शिलान्यास किया। 62.50 लाख रुपये की लागत से इस मिसिंग लिंक रोड़ का निर्माण किया जाएगा।

इस अवसर पर पंचायत समिति सदस्य राजेंद्र नेहरा (देवरोड़), रामपाल सिंह शेखावत, डॉ. सुरेंद्र सिंह सिहांग, विक्रम रोहिला, किसान मोर्चा जिला उपाध्यक्ष संदीप पारीक, जेईएन दिनेश पंधाल, राजेंद्र बागड़वा, राजकुमार पूनियां, सुरेश कुमार, दिनेश पूनियां, ईश्वर पूनियां, महिपाल शेखावत, उम्मेद पूनियां, इंद्रपाल स्वामी, जयप्रकाश सोनी, हवासिंह राव, धर्मवीर पूनियां, विक्रम सिंह शेखावत, जितेंद्र पारीक, चुन्नीलाल पारीक, शंकर पूनियां, जयदेव पूनियां, बहादुर सिंह शेखावत, हवासिंह कटेवा, बाबूलाल सोनी, रामसिंह जागीड़, कुलबीर हसास, विजय कुमार चाडीवाल, सुरेश पूनियां, और डॉ. सुनील सहित ग्रामीणजन उपस्थित रहे।