पिलानी: ब्लॉक के डुलानिया में शनिवार को महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पिलानी के स्त्री एवं प्रसुति रोग विशेषज्ञ डॉ. रमा बेडवाल, डॉ. वरुण बेडवाल, विकास सिंहमार एवं समाज सेवी जयमल सिरोवा (डुलानिया) अतिथि के रूप में आमंत्रित थे।।
संस्था प्रधान राजेंद्र कुमार ने बताया कि बेडवाल अस्पताल पिलानी की ओर से विद्यालय परिवार को प्रार्थना सभा के लिए साउण्ड सिस्टम का पूरा सेट (चौदह हजार रूपए की लागत) भेंट किया गया। समाज सेवी जयमल सिरोवा की तरफ से भी विद्यालय के समस्त 250 विद्यार्थियों के लिए टाई-बेल्ट एवं स्कूल बैज (लोगो ) भेंट किये गये।
भामाशाहों की ओर से विद्यार्थियों को टाई-बेल्ट, स्कूल बैज व प्रार्थना सभा के लिए साउण्ड सिस्टम भेंट करने पर सभी के चहरे खिल उठे। कार्यक्रम में शामिल अतिथियों ने बताया कि विद्यालय परिवार के लिए जब भी आवश्यकता होगी वे सहयोग के लिए तत्पर रहेंगे।

आपको बता दें कि इससे पहले ग्राम पंचायत डुलानिया ने भी विद्यालय विकास के लिए दो लाख पचास हजार रुपए की राशि भेंट की थी, जिससे विद्यालय की कायापलट हो गयी। सभी भामाशाहों एवं दानदाताओं का विद्यालय परिवार ने आभार व्यक्त किया है।
कार्यक्रम में दिनेश कुमार पूनिया, विनिता, सुनिता चौधरी, रेशमी जांगिड़, नरेन्द्र सिंह, मणी नेहरा, इन्दुबाला, ज्योति भरतवाल, महेश कुमार, नवीन कुमार, शशि प्रकाश सोंकरिया, पूजा, रक्षा, मोनिका, पूनम, संगीता, पूजा, पूनम कुमारी एवं सभी विद्यार्थी उपस्थित रहे।