पिलानी, 15 अक्टूबर 2024: माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की कक्षा 10 व 12 में उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम हासिल करने पर महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय डुलानिया में मंगलवार को विद्यार्थियों को टेबलेट भेंट किए गए। राज्य सरकार की निःशुल्क टेबलेट वितरण योजना के तहत टेबलेट प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों का विद्यालय में सम्मान भी किया गया।
विद्यार्थियों को मिली टैबलेट और फ्री इंटरनेट
विद्यालय के उप प्रधानाचार्य सुरेश कुमार ने बताया कि योजना के तहत कक्षा 12 की पलक सोनी व कक्षा 10 से ज्योति तानानिया, प्राची तानानिया एवं जतिन जांगिड़ को टेबलेट भेंट किए गए हैं। सभी विद्यार्थियों को टेबलेट व तीन वर्ष के फ्री इंटरनेट के साथ सिम कार्ड भी प्रदान किया गया। टेबलेट पाकर विद्यार्थियों के चेहरे खुशी से खिल उठे तथा उन्होंने राज्य सरकार की इस महत्वपूर्ण योजना की प्रशंषा करते हुए इसे ऑनलाइन शिक्षा के लिए बहुत उपयोगी बताया।
विद्यार्थियों को शुभकामनाएं और प्रेरणा
उप प्रधानाचार्य सुरेश कुमार ने टैबलेट प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए इसका शिक्षा के क्षेत्र में सकारात्मक उपयोग करने के लिए कहा । उन्होंने लाभार्थी विद्यार्थियों को बधाई व शुभकामनाएं देते हुए इस सत्र में कक्षा दसवीं व बारहवीं में अध्ययनरत विद्यार्थियों को इससे प्रेरित होकर आगामी बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम देते हुए अधिकतम प्रतिशत अंक प्राप्त करने का आह्वान किया।
अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर छात्राओं का सम्मान
इस अवसर पर अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर जिला मुख्यालय पर सम्मानित होने वाली विद्यालय की कक्षा 12 की छात्राओं नीतू एवं सोनिका को भी सम्मानित किया गया।
ये रहे मौजूद
टैबलेट वितरण समारोह में भूतपूर्व प्रधानाचार्य राजेंद्र बांगड़वा, राजेन्द्र कुमार, दिनेश कुमार, विनिता, मंजू वर्मा, रेशमी जांगिड़, नरेन्द्र सिंह, सुनिता चौधरी, अनिता वर्मा, ज्योति भरतवाल, मणी कुमारी, इन्दुबाला, पूजा, अंजू, रक्षा, पूनम, मोनिका एवं संगीता सहित समस्त स्टाफ सदस्य, विद्यार्थी व सम्मानित होने वाले छात्र-छात्राओं के अभिभावक मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन राजेन्द्र कुमार ने किया।