पचेरी: सिंघानिया विश्वविद्यालय में राजस्थान पैरा रग्बी टीम का जोरदार स्वागत हुआ, जिसने हाल ही में राष्ट्रीय पैरा रग्बी चैम्पियनशिप 2024 में शानदार प्रदर्शन करते हुए रनर-अप (उपविजेता) का खिताब हासिल किया।
3 से 5 अक्टूबर तक सीडीएस ग्वालियर, मध्यप्रदेश में आयोजित इस प्रतियोगिता में टीम ने पूरे टूर्नामेंट में लगातार जीत दर्ज करते हुए फाइनल तक का रोमांचक सफर तय किया।
फाइनल मुकाबले में राजस्थान टीम ने ओडिशा टीम के खिलाफ बेहतरीन खेल भावना का प्रदर्शन किया और उपविजेता स्थान प्राप्त किया।
टीम के कप्तान हरीश कुमार, खिलाड़ी विमल योगी, अनिल राव, बाला राम, अशोक, विकास, देवेंद्र सिंह और अजय कुमार ने अपने उत्कृष्ट खेल से न केवल विश्वविद्यालय बल्कि पूरे राजस्थान का नाम गौरवान्वित किया।
टीम जब नारनौल रेलवे स्टेशन से विश्वविद्यालय पहुंची, तो स्वागत फेरी ने माहौल को उत्सव में बदल दिया।
डीजे की धुनों, फूलों की वर्षा और जयकारों के बीच खिलाड़ियों को पारंपरिक साफों और गुलदस्तों से सम्मानित किया गया।
सिंघानिया विश्वविद्यालय परिसर पहुंचने पर खिलाड़ियों का भव्य स्वागत रजिस्ट्रार मोहम्मद इमरान हाशमी, प्रो वाइस चांसलर डॉ. पवन त्रिपाठी, अकादमिक निदेशक डॉ. संजय कुमार दुबे, और अन्य अधिकारियों की उपस्थिति में हुआ।
कार्यक्रम में राजस्थान पैरा रग्बी एसोसिएशन के डायरेक्टर यू.के. पांडे, सेक्रेटरी अरुण कुमार, कोच होशियार सिंह और गुलशन शर्मा ने सिंघानिया विश्वविद्यालय के सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर जनसंपर्क अधिकारी डॉ. मोनिका सैनी, प्रशासनिक निदेशक विजेंद्र शर्मा, सलाहकार भूप सिंह रगा, डॉ. अनिल तिवारी, डॉ. शर्मिला यादव, डॉ. नरेंद्र यादव, डॉ. प्रीति सेंगर सहित विश्वविद्यालय के सभी स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।
विश्वविद्यालय के प्रेजिडेंट डॉ. मनोज कुमार, कैंपस डायरेक्टर डॉ. पी.एस. जस्सल और मुख्य वित्त अधिकारी सुनील कुमार सोबती ने भी खिलाड़ियों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।
कार्यक्रम का समापन सामूहिक फोटो सेशन और टीम को बधाई संदेशों के साथ हुआ।
विश्वविद्यालय परिसर इस दौरान देशभक्ति और खेल भावना के रंगों से सराबोर नजर आया।





