चिड़ावा: क्षेत्र में ग्रामीण विकास को नई दिशा मिल रही है। ग्राम पंचायत डालमिया की ढाणी के गांव चौहानों की ढाणी स्थित वार्ड नंबर 07 मेघवाल बस्ती में सोमवार को इंटरलॉक सड़कों का शुभारंभ हुआ। करीब 9 लाख रुपये की लागत से बनी इन सड़कों से स्थानीय निवासियों को राहत मिलने की उम्मीद है।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे सरपंच संदीप कुमार ने सड़क निर्माण के बाद अगला बड़ा काम मोहल्ले में सूखे पड़े कुएं की जगह नया कुंआ निर्माण करने की घोषणा करते हुए 5 लाख रुपये की अतिरिक्त इंटरलॉक सड़क बनाने का आश्वासन भी दिया। ग्रामीणों ने अब तक हुए विकास कार्यों की सराहना करते हुए संदीप कुमार को फूलमालाओं से स्वागत कर सम्मानित किया।
इस मौके पर वार्ड सदस्य एडवोकेट निहाल सिंह, ग्राम विकास अधिकारी मुरली चेतीवाल और निर्माण कार्य के ठेकेदार राजेश कुमार नारी उपस्थित रहे, जबकि कार्यक्रम संचालन की जिम्मेदारी मुकेश बरवड़ ने निभाई।

कार्यक्रम में बड़े पैमाने पर ग्रामीणों की उपस्थिति ने इसे विशेष बना दिया। उत्साह से भरे ग्रामीणों में झाबरमल मेघवाल, रामजीलाल मेघवाल, सागरमल मेघवाल, बिहारीलाल, चन्दगीराम, प्रभाती लाल, भागूराम, श्रीचंद, लालचंद, बलबीर बरवड़, सुरेश महरिया, रामसिंह, सुमेर, जयराम जाखड़, रामसिंह जांगिड़, सत्यवीर जाखड़, मनफूल जांगिड़, बालबीर जाखड़, सुनील सैनी, दलीप सैनी, लीलाधर जाखड़, रामस्वरूप, हरिराम, महावीर, धर्मपाल, रिशाल सिंह, बेगराज, सुभाष महरिया, राकेश बरवड़, विक्रम बरवड़, पवन महरिया, विक्रम महरिया, ईश्वर, अनिल, राजेंद्र बरवड़, राजेंद्र महरिया, बंशीलाल, हरफूल, विजेंद्र महरिया, विजेंद्र बरवड़, मंटेश, ओमप्रकाश, रामकरण, सुमित महरिया, जगदीश बरवड, मुकेश बरवड, प्रदीप, टोनी और सुनील सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।
संदीप कुमार ने गांव के प्रति जताए गए समर्थन और स्नेह के लिए आभार प्रकट करते हुए कहा कि भविष्य में भी विकास कार्यों में कोई कमी नहीं रखी जाएगी। कार्यक्रम का समापन खुशियों और उत्साह के बीच हुआ।




