चिड़ावा, 14 दिसंबर 2024: नूँद निवासी ठेकेदार देवेंद्र सिंह शेखावत ने आज चिड़ावा स्थित सरला पाठशाला में जरूरतमंद बच्चों से मुलाकात की और उनकी शिक्षा में सहयोग देने के उद्देश्य से 11,000 रुपये की भेंट दी। इसके साथ ही, उन्होंने पाठशाला के हर महीने के खर्च में नियमित सहयोग करने का भी आश्वासन दिया।
भामाशाह के योगदान से संचालित है पाठशाला
सरला पाठशाला की संचालिका अनीता पूनिया ने बताया कि यह पाठशाला भामाशाहों के सहयोग से संचालित होती है। देवेंद्र सिंह शेखावत द्वारा दिया गया योगदान इन बच्चों की शिक्षा और उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए महत्वपूर्ण साबित होगा।
देवेंद्र सिंह का समाजसेवा में सक्रिय योगदान
देवेंद्र सिंह शेखावत ने पाठशाला में बच्चों के साथ समय बिताया और उनकी जरूरतों को समझते हुए यह निर्णय लिया। उन्होंने कहा कि समाज के हर सक्षम व्यक्ति को ऐसे प्रयासों में भागीदारी निभानी चाहिए, ताकि जरूरतमंद बच्चों को बेहतर शिक्षा और अवसर मिल सके।
पाठशाला का उद्देश्य
सरला पाठशाला का उद्देश्य शिक्षा से वंचित बच्चों को पढ़ाई का अवसर प्रदान करना है। संचालिका अनीता पूनिया ने भामाशाहों के सहयोग को पाठशाला के संचालन में आधार स्तंभ बताया।